Markets

CarTrade Tech Q4 Results: मुनाफा 43% बढ़कर ₹25 करोड़, शेयर 14% तक भागा

CarTrade Tech March Quarter Results: कार खरीदने, बेचने के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कारट्रेड टेक के शेयर में 6 मई को 14 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली। हालांकि बाद में तेजी की रफ्तार कम हो गई। कंपनी के शेयर में सुबह से ही तेजी थी, जो मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के नतीजे जारी होने के बाद बढ़ गई। मार्च 2024 तिमाही में कारट्रेड टेक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 42.7 प्रतिशत बढ़कर 24.96 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2023 तिमाही में यह 17.49 करोड़ रुपये था।

कार ट्रेड टेक का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 754.85 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 14 प्रतिशत तक चढ़ा और 855 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 3729 करोड़ रुपये है। पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

मार्च तिमाही में कितना रेवेन्यू

मार्च 2024 तिमाही में कारट्रेड टेक का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 51.5 प्रतिशत बढ़कर 145.27 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2023 तिमाही में यह 95.86 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय बढ़कर 160.61 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2023 तिमाही में 116.59 करोड़ रुपये थी। मार्च 2024 तिमाही में कारट्रेड टेक का एडजस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 49.11 करोड़ रुपये रहा।

FY24 में CarTrade Tech को कितना मुनाफा

वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 50 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 19.97 करोड़ रुपये पर आ गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 40.43 करोड़ रुपये था। इस बीच ऑपरेशंस से रेवेन्यू 34.69 प्रतिशत बढ़कर 489.94 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 363.73 करोड़ रुपये था। गुजरे वित्त वर्ष के दौरान कुल आय 30 प्रतिशत बढ़कर 555.23 करोड़ रुपये हो गई और एडजस्टेड EBITDA 32 प्रतिशत बढ़कर 164.74 करोड़ रुपये हो गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top