IDBI Bank Q4: IDBI Bank ने 31 मार्च 2024 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 43.7 फीसदी बढ़कर 1,628.5 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,133.4 करोड़ रुपए पर रहा था। इस तिमाही में कंपनी की ब्याज से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 12.4 फीसदी बढ़कर 3,687.9 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 3,279.6 करोड़ रुपए रही थी।
31 मार्च 2024 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में IDBI Bank का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4.69 फीसदी से घटकर 4.53 पर रहा। नेट एनपीए तिमाही आधार पर बिना किसी बदलवा के 0.34 फीसदी पर रहा है। वहीं रुपए में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर IDBI Bank के नेट एनपीए 593.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 643.8 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 8,589.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 8,916.8 रुपए पर रही है।
कैसी रही शेयर की चाल
IDBI Bank के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर कल ये स्टॉक 1.70 रुपए यानी 1.87 फीसदी की कमजोरी के साथ 89.40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। कल का स्टॉक का दिन का हाई 93.60 रुपए और दिन का लो 88.50 रुपए था। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 16,801,021 रुपए और मार्केट कैप 96,126 करोड़ रुपए पर रहा।
पिछले 2 हफ्ते में IDBI Bank ने 0.90 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 1 महीनें में इसने 1.76 फीसदी रिटर्न दिया है। 3 महीने में इस शेयर में 2.52 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 1 साल में स्टॉक ने 66.17 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 3 साल में इस शेयर में 146.96 फीसदी की तेजी आई है।
स्टॉक पर क्या है एक्सपर्ट की सलाह
एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषककुणाल शाह की सलाह है कि IDBI Bank में 93/100 रुपए के लक्ष्य के लिए 82 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करनी चाहिए। शॉर्ट में ये स्टॉक 14 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। कुणाल का कहना है कि यह स्टॉक हाल ही में डिसेंडिंग ट्रेंड लाइन से बाहर निकला है। इसके साथ ही इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी अच्छी बढ़त हुई है। ये स्टॉक में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी का संकेत है। इसके अलावा मोमेंटम इंडीकेटर RSI ने ओवरसोल्ड जोन से एक वापसी के मजबूती संकेत दिए हैं जो स्टॉक में तेजी आने का संकेत है। इसके अलावा स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम सपोर्ट के साथ अपने 20-डे मूविंग एवरेज (20DMA) को पार कर लिया है। ये भी स्टॉक में तेजी का रुख कायम रहने का संकेत है। ये सभी संकेत स्टॉक में शॉर्ट टर्म में तेजी आने की पुष्टि कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।