Godrej Properties Q4 Results: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शुक्रवार 3 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 471 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 412 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में मार्च तिमाही के दौरान गिरावट आई। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बताया कि उसका रेवेन्यू इस दौरान 15 फीसदी घटकर 1,426 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,646 करोड़ रुपये रहा था।
गोदरेज प्रॉपर्टीज का एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही के दौरान 2 फीसदी घटकर 717 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 729 करोड़ रुपये रहा था।
पूरे वित्त वर्ष 2024 में, गोदरेज प्रॉपर्टीज का रेवेन्यू बढ़कर 3,035 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पहले वित्त वर्ष 2023 में 2,252 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का एडजस्टेड EBITDA वित्त वर्ष 2024 के दौरान बढ़कर 1,379 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पहले वित्त वर्ष 2023 में 1,118 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 10 नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स जोड़े, जिससे उसे 21,225 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आने की उम्मीद है। यह कंपनी की ओर से दिए गए 15,000 करोड़ के बुकिंग वैल्यू के लक्ष्य से करीब 15,000 करोड़ रुपये अधिक है। इसके अलावा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 22,527 करोड़ रुपये की बुकिंग की जानकारी दी और वित्त वर्ष 2025 के दौरान 27,000 करोड़ रुपये की बुकिंग का लक्ष्य दिया।
कंपनी को दिल्ली-एनसीआर से सबसे अधिक 10,016 करोड़ रुपये की बुकिंग मिली। इसके बाद दूसरे स्थान पर मुंबई रहा, जहां से बुकिंग वैल्यू 6,545 करोड़ रुपये रही।
इस बीच गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर शुक्रवार 3 मई को एनएसई 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 222 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 28.39 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 93.84 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है।
Source link