Dividend Stocks: बाजार बंद होने के बाद बिस्किट और ब्रेड बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटा है, जबकि आय बढ़ी. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने शेयरधारकों को लिए 7350 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया.
Britannia Industries Q4FY24
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का सालाना आधार पर मुनाफा 558 करोड़ रुपये से घटकर 538 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, कंपनी का आय में बढ़ोतरी हुई. सालाना आधार पर आय 4,023 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,069 करोड़ रुपये हो गई.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का सालाना आधार पर मुनाफा 558 करोड़ रुपये से घटकर 538 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, कंपनी का आय में बढ़ोतरी हुई. सालाना आधार पर आय 4,023 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,069 करोड़ रुपये हो गई.
Q4FY24 में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 801 करोड़ रुपये घकर 787 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की मार्जिन में भी गिरावट आई है. मार्जिन 19.9 फीसदी से घटकर 19.3 फीसदी हो गई.
Britannia Industries Dividend Details
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ने नतीजे के साथ शेयरधारकों को बंपर डिविडेंड का तोहफा दिया. बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 73.5 रुपये यानी 7350 फीसदी प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) देने की घोषणा की है.