कल की बड़ी खबर डाबर इंडिया से जुड़ी रही। डाबर इंडिया भारतीय बाजार में बिकने वाले मसालों में एथिलीन ऑक्साइड (कीटनाशक) नहीं मिलाता है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह बात कही। वहीं, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 3 मई को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 22,794 का ऑल टाइम हाई बनाया।
इसके आलावा, अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की 6 कंपनियों को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कारण बताओ नोटिस भेजा है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर मार्केट आज शनिवार (3 मई) को बंद रहेगा।
- कोटक महिंद्रा बैक का रिजल्ट आएगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…
1. डाबर बोला-भारत में बिकने वाले मसालों में नहीं मिलाते कीटनाशक : मसाला कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का इंस्पेक्शन, सैंपलिंग और टेस्टिंग करा रहा FSSAI
डाबर इंडिया भारतीय बाजार में बिकने वाले मसालों में एथिलीन ऑक्साइड (कीटनाशक) नहीं मिलाता है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह बात कही। डाबर ने बताया कि एक्सपोर्ट किए जाने वाले मसालों में इसे तय मानकों के मुताबिक ही मिलाया जाता है।
कंपनी का बयान ऐसे समय में आया है जब देश की दो बड़ी मसाला कंपनियों एवरेस्ट और MDH पर सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और मालदीव की सरकार ने प्रोडक्ट्स की बिक्री पर बैन लगा दिया है। अमेरिका और भारत की फूड सेफ्टी अथॉरिटीज जांच कर रही हैं।
2. सेंसेक्स में ऊपरी स्तर से 1,217 अंकों की गिरावट : ये 73,878 के स्तर पर बंद हुआ, निफ्टी भी 172 अंक गिरा
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 3 मई को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 22,794 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद ये यह नीचे आकर 172 अंक की गिरावट के साथ 22,475 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, सेंसेक्स दिन के हाई 75,095 से 1,217 अंक गिरा। ये 732 अंक की गिरावट के साथ 73,878 के स्तर पर बंद हुआ। इसके 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली।
3. अडाणी ग्रुप की 6 कंपनियों को SEBI का नोटिस : ट्रांजैक्शन और लिस्टिंग रेगुलेशन के नियमों के उल्लंघन के आरोप पर मांगा जवाब
अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की 6 कंपनियों को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। इन कंपनियों पर ट्रांजैक्शन और लिस्टिंग रेगुलेशन के नियमों के कथित उल्लंघन के आरोप हैं।
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ), अडाणी एनर्जी, अडाणी पावर, अडाणी विल्मर और अडाणी टोटल गैस ने अपनी-अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।
4. एपल ₹9.18 लाख करोड़ के शेयर वापस खरीदेगी : यह कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक, जनवरी-मार्च तिमाही में एपल को ₹1.97 लाख करोड़ का मुनाफा
टेक कंपनी एपल ने इतिहास के सबसे बड़े शेयर बायबैक का ऐलान किया है। इसके जरिए कंपनी 110 बिलियन डॉलर (करीब 9.18 लाख करोड़) के शेयर वापस खरीदेगी। आज यानी शुक्रवार (3 मई) को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजों की घोषणा के साथ कंपनी ने यह ऐलान किया है।
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) लुका मेस्त्री ने बायबैक के फैसले पर कहा कि प्रोडक्ट सेल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से एपल के फ्यूचर और उसके स्टॉक्स की वैल्यू को लेकर कंपनी का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।हमारे प्रोडक्ट्स की सेल ने ऑल टाइम हाई दर्ज किया है।
5. गौतम सिंघानिया दोबारा रेमंड के मैनेजिंग डायरेक्टर बने : चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18% बढ़कर ₹229 करोड़ रहा, आय 21% बढ़ी
गारमेंट्स एंड अपैरल कंपनी रेमंड ने आज यानी शुक्रवार (3 मई) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 18% बढ़कर ₹229.2 करोड़ रहा।
पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का मुनाफा ₹194 करोड़ रहा था। वहीं, मार्च तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू यानी आय 21% बढ़कर ₹2,609 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹2,150 करोड़ थी।
6. अडाणी ग्रीन-एनर्जी का चौथी-तिमाही में मुनाफा 39% घटकर ₹310 करोड़ : रेवेन्यू भी 5.74% घटकर ₹2,806 करोड़ रहा, पूरे वित्त-वर्ष में कंपनी का मुनाफा 29% बढ़ा
अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शुक्रवार (3 मई) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 39% घटकर ₹310 करोड़ रहा।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा ₹507 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ₹256 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 21.09% बढ़ा है।
7. बजाज पल्सर NS400Z भारत में ₹1.85 लाख में लॉन्च : बाइक में ABS और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स, ट्रायम्फ स्पीड 400 से मुकाबला
बजाज ऑटो इंडिया ने आज (3 मई) भारत में अपनी सबसे पावरफुल बाइक बजाज पल्सर NS400Z लॉन्च कर दी है। बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डुअल चैनल ABS और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है।
कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपए रखी है। यह कीमत बजाज डोमिनार 400 से 45,815 रुपए कम और पल्सर N250 से सिर्फ 34,171 रुपए ज्यादा है, जो इसे 400cc सेगमेंट में सबसे सस्ती स्ट्रीट-नेक्ड मोटरसाइकिल बनाता है।
8. दुनिया की पहली CNG बाइक 18 जून को लॉन्च होगी : बजाज ब्रूजर 125 CNG नाम होगा, पेट्रोल बाइक की तुलना में आधी कीमत में चलेगी
बजाज ऑटो 18 जून 2024 को CNG फ्यूल से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने इस बात की जानकारी एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में दी। वे कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक पल्सर 400 की लॉन्चिंग इवेंट में शामिल हुए थे।
बजाज ने कहा, ‘दुनिया की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल अगले महीने आने वाली है। पेट्रोल से चलने वाली बाइक की तुलना में इसकी रनिंग कॉस्ट यानी चलाने की लागत आधी होगी। यह एक शानदार इनोवेशन है।’
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…