Uncategorized

आपके पास है ये Pharma Stock? कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, 1 साल में 87% रिटर्न

 

Pharma Stock: दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा लिमिटेड ने कहा कि उसे जीएसटी प्राधिकरण से ब्याज और जुर्माना समेत 13 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स डिमांड को लेकर नोटिस मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह टैक्स डिमांड इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) दावे पर की गई है. टैक्स विभाग ने आईटीसी दावे को खारिज कर दिया है.

कंपनी के मुताबिक, हैदराबाद के जीएसटी उपायुक्त (ST) एसटीयू-1, पंजागुट्टा डिवीजन ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए केंद्रीय माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 और टीजीएसटी (तेलंगाना जीएसटी) अधिनियम 2017 के संबंधित प्रावधानों के तहत एक आदेश पारित किया है

करोड़ों का जुर्माना

इस आदेश में आईटीसी दावे को पलटने और 6,54,50,645 रुपये के जीएसटी भुगतान के साथ 5,92,20,900 रुपये का ब्याज और 65,51,354 रुपये का जुर्माना देने को कहा गया है. अरबिंदो फार्मा ने कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ अपीलीय प्राधिकारण के समक्ष अपील दायर करेगी. इस आदेश से उसके वित्तीय या परिचालन पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Aurobindo Pharma Share Price History

फार्मा कंपनी के स्टॉक का 52 वीक हाई 1,177 और लो 581.50 है. कंपनी का मार्केट कैप 67,541.14 करोड़ रुपये है. इस हफ्ते शेयर 2 फीसदी चढ़ा है. पिछले 3 महीने में 8 फीसदी, 6 महीने में 35 फीसदी और 1 साल में 87 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top