Markets

Trade setup for today: दायरे में रहेगा बाजार, 22800 पर तगड़ा रजिस्टेंस, 22500 पर दिख रहा सपोर्ट

Trade setup : रिकॉर्ड हाई हिट करने के बाद बाजार एक रेंज बाउंड ट्रेड में प्रवेश कर गया है। बाजार जानकारों का कहना है कि और चार्ट पैटर्न को देखते हुए कुछ और कारोबारी सत्रों तक इसके सीमित दायरे में ही रहने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 22,800 पर रजिस्टेंस और नीचे की तरफ 22,500-22,400 पर सपोर्ट दिख रहा है जो इसका 10-डे और 21-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) भी है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस दायरे के ऊपर या नीचे किसी भी टूटने पर ही आने वाले दिनों में इंडेक्स को मजबूत दिशा मिल सकती है।

2 मई को बाजार रेंजबाउंड रहने के बाद हल्की बढ़त लेकर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 128 अंक बढ़कर 74,611 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 43 अंक चढ़कर 22,648 पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर हल्के अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि यह चार्ट पैटर्न 22,800 के स्तर के आसपास स्थित रजिस्टेंस के करीब बाजार में एक रेंजबाउंड एक्शन को संकेत दे रहा है। इसके पहले की कई बार इसी रजिस्टेंस के आसपास से बाजार में शॉर्ट टर्म गिरावट देखने को मिल चुकी है। उनका मानना है कि निफ्टी शॉर्ट टर्म में वोलेटाइल रहते हुए एक दायरे में घूमता दिख सकता है। अगर कोई बढ़त होती है तो उसको 22,800 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। वहीं, 22,550 पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो बाजार में कमजोरी बढ़ सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,697 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,730 और 22,785 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 22,588 फिर 22,554 और 22,499 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 49,450 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 49,545 और 49,700 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 49,140 फिर 49,044 और 48,889 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 22,700 की स्ट्राइक पर 1.49 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.03 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 23,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

22,600 की स्ट्राइक पर 1.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.4 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

71 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 71 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें REC, IndiaMART InterMESH, Bosch, Navin Fluorine International और Dr Reddy’s Laboratories के नाम शामिल हैं।

12 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 12 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Exide Industries, GAIL India, Axis Bank, ICICI Bank और Dr Lal PathLabs के नाम शामिल हैं।

44 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 44 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Hindalco Industries, Coforge, Indraprastha Gas, Pidilite Industries और Kotak Mahindra Bank के नाम शामिल हैं।

58 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 58 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Can Fin Homes, Tata Chemicals, Shriram Finance, Federal Bank और Biocon के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 2 मई को बढ़कर 1.28 हो गया जो पिछले सत्र में 1.11 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,349.90  0.72%  
NIFTY BANK 
₹ 50,372.90  0.50%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,155.79  0.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,223.00  1.50%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,741.20  0.06%  
CIPLA LTD 
₹ 1,465.50  0.41%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 773.85  1.19%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 780.75  2.77%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,465.65  1.97%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,525.15  0.02%  
WIPRO LTD 
₹ 557.15  0.86%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,250.55  0.12%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 140.22  0.54%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 648.05  1.26%