Federal Bank March Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ने मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के लिए वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग फ्लैट रहकर 906.30 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2023 तिमाही में यह 902.61 करोड़ रुपये था। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 10 प्रतिशत की गिरावट आई। बैंक की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया कि मार्च 2024 तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर करीब 14.97 प्रतिशत बढ़कर 2195.11 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 1909.29 करोड़ रुपये थी।
कुल आय सालाना आधार पर 23.42 प्रतिशत के इजाफे के साथ 6732.23 करोड़ रुपये हो गई। मार्च तिमाही के दौरान फेडरल बैंक का ग्रॉस NPA 4528.87 करोड़ रुपये रहा, जो ग्रॉस एडवांसेज का 2.13 प्रतिशत है। शुद्ध NPA 1255.33 करोड़ रुपये रहा, जो शुद्ध एडवांसेज का 0.60 प्रतिशत है।
FY24 में कितना मुनाफा
पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 23.5 प्रतिशत बढ़कर 3720.60 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में यह 3010.59 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड बेसिस पर बैंक का शुद्ध मुनाफा गुजरे वित्त वर्ष में 3927.53 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 3175.76 करोड़ रुपये था।
1.2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड
फेडरल बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 60% का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि बैंक 1.2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देगा। इस डिविडेंड पर बैंक की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।