Markets

Buzzing Stocks: बजाज फाइनेंस से लेकर कोटक महिंद्रा तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

 

 

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 3 मई को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में बजाज फाइनेंस से लेकर अजंता फार्मा और कोफोर्ज लिमिटेड तक शामिल है।

 

1. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

टाइटन कंपनी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टाटा टेक्नोलॉजीज, आरती ड्रग्स, अदानी ग्रीन एनर्जी, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, आईनॉक्स विंड, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, एमआरएफ, रेमंड और वारी टेक्नोलॉजीज आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

2. कोफोर्ज (Coforge)

इस आईटी कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 5.6 प्रतिशत घटकर 229.2 करोड़ रुपये रहा। हालांकि रेवेन्यू 1.5 प्रतिशत बढ़कर 2,358.5 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, बोर्ड ने प्रति शेयर 19 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

 

3. कोल इंडिया (Coal India)

कोल इंडिया का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा बढ़कर सालाना आधार पर 25.8 फीसदी बढ़कर 8,640.5 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 37,410.4 करोड़ रुपये हो गया। बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है।

 

4. MOIL

अप्रैल 2024 में मैंगनीज ओर का उत्पादन सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 1.60 लाख मीट्रिक टन हो गया। वहीं इस दौरान बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1.15 लाख मीट्रिक टन हो गई।

 

5. जुबिलेंट फार्मोवा (Jubilant Pharmova)

कंपनी ने रेडियोफार्मा बिजनेस के सीईओ के रूप में हर्षर सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इससे पहले, हर्षर एमनील फार्मास्यूटिकल्स के साथ काम कर रहे थे। इस बीच, कंपनी ने जुबिलेंट रेडियोफार्मा के सीईओ प्रमोद यादव के रिटायरमेंट का ऐलान किया। प्रमोद इस साल 30 जून तक सलाहकार पद पर बने रहेंगे।

 

6. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finace)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कंपनी के ‘ईकॉम’ और ऑनलाइन या डिजिटल इंस्टा EMI कार्ड सेगमेंट के जरिए नए लोन की मंजूरी और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन पर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए हैं। आरबीआई ने बीते 15 नवंबर, 2023 को ये प्रतिबंध लगाए थे।

 

7. साएंट (Cyient)

HDFC म्यूचुअल फंडल ने इस कंपनी के 11,33,893 अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं, जो इसकी करीब 1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों को 1,800 रुपये के औसत भाव पर खरीदा गया है और इस पूरे डील की वैल्यू करीब 204.1 करोड़ रुपये थी।

 

8. कारट्रेड टेक (CarTrade Tech)

विदेशी निवेसक CMDB II ने कंपनी के 3.75 लाख और शेयर बेचे हैं। इन शेयरों को 710.08 रुपये के औसत भाव पर बेचा गया है। इसके पिछले सत्र में भी इस निवेशक ने कंपनी के 3.75 लाख शेयर बेचे थे।

 

9. अजंता फार्मा (Ajanta Pharma)

इस स्पेशियलिटी फार्मा कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 66 फीसदी बढ़कर 203 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू 20 फीसदी उछलकर 1,054 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी ने 285 करोड़ रुपये के शेयरों को वापस खरीदने यानी शेयर बायबैक का भी ऐलान किया है।

 

10. रेलटेल (RailTel)

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 3 प्रतिशत बढ़कर 77.53 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की कुल आमदनी मार्च तिमाही में 852 करोड़ रुपये रही है, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 707.29 करोड़ रुपये थी

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,875.45  2.25%  
NIFTY BANK 
₹ 51,220.80  1.68%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 78,878.62  2.23%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,259.60  2.99%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,744.75  0.20%  
CIPLA LTD 
₹ 1,495.45  2.04%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 790.45  2.15%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 818.65  4.85%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,662.20  3.04%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,563.10  2.49%  
WIPRO LTD 
₹ 572.15  2.69%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,279.50  2.32%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.70  1.77%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 656.75  1.34%