Ajanta Pharma Share Price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अजंता फार्मा के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। मार्च 2024 तिमाही के मजबूत नतीजे और बायबैक प्लान ने इसके शेयरों को डबल सपोर्ट किया। इसके चलते शेयर करीब 14 फीसदी उछलकर एक साल के हाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी जरूर आई है लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल NSE पर यह 6.93 फीसदी की बढ़त के साथ 2388.85 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2540 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था।
Ajanta Pharma के लिए कैसी रही मार्च तिमाही
मार्च तिमाही में अजंता फार्मा का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 66 फीसदी उछलकर 202.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 20 फीसदी उछलकर 1,054.08 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के अलग-अलग कारोबार की बात करें तो अमेरिकी जेनेरिक कारोबार सालाना आधार पर 32 फीसदी और एशिया ब्रांडेड जेनेरिक्स 18 फीसदी बढ़ गई। अमेरिकी जेनेरिक की इसकी टोटल सेल्स में 25 फीसदी और एशिया ब्रांडेड जेनेरिक्स की 18 फीसदी हिस्सेदारी है।
अफ्रीकी ब्रांडेड जेनेरिक्स और इंस्टीट्यूशनल सेल्स की टोटल रेवेन्यू में 17 फीसदी हिस्सेदारी है और यह सालाना आधार पर मार्च तिमाही में 17 फीसदी बढ़ गया। डोमेस्टिक फॉर्म्यूलेशन सेगमेंट की इसके टोटल रेवेन्यू में 31 फीसदी हिस्सेदारी है और यह सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़ा। इसके अलावा कच्चे माल की लागत में गिरावट, एंप्लॉयी पर कम खर्च और बाकी खर्चों में गिरावट के चलते कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन सुधर गया। इसका EBIDA मार्जिन 10 फीसदी गिरकर 26.4 फीसदीसे 16.9 फीसदी पर आ गया।
BuyBack के लिए क्या है शेयर प्राइस
कंपनी के बोर्ड ने मार्च तिमाही नतीजे के साथ अपने चौथे बायबैक प्लान को मंजूरी दी। बायबैक के जरिए कंपनी 10.28 लाख इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी जो कंपनी की 0.82 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस बायबैक के लिए 2770 रुपये का भाव फिक्स किया गया है। शेयर बायबैक पर कंपनी 285 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि बिक्री में विस्तार और नई लॉन्चिंग के दम पर वित्त वर्ष 2025 में इसके ब्रांडेड बिजनेस की ग्रोथ मजबूत हो सकती है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वैश्विक विस्तार और इनपुट कॉस्ट में कटौती के चलते इसके EBITDA मार्जिन में 1 फीसदी तक का सुधार और हो सकता है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने अजंता फार्मा को खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2560 रुपये फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।