प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक में अमेरिका का कार्लाइल ग्रुप, ब्लॉक डील के जरिए 1,500 करोड़ रुपये वैल्यू की 2 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री कर सकता है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 को सोर्सेज से पता चली है। शेयर बिक्री 3 मई को हो सकती है। सौदे के लिए गोल्डमैन सैक्स के ब्रोकर होने की खबर है। यस बैंक में कार्लाइल की सीए बास्क इनवेस्टमेंट्स के जरिए 8.74 प्रतिशत हिस्सेदारी (वॉरंट कनवर्जन के बाद) है। इससे पहले इसी साल फरवरी में कार्लाइल ग्रुप ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिये यस बैंक में 1.35 प्रतिशत हिस्सेदारी 1056.9 करोड़ रुपये में बेची थी।
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कार्लाइल ग्रुप की इकाई CA Basque Investments ने यस बैंक के 39 करोड़ शेयर 27.10 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे। इन शेयरों में से 30,63,05,668 शेयरों को मॉर्गन स्टैनली एशिया ने इसी कीमत पर खरीदा। खरीद की कुल वैल्यू 830.08 करोड़ रुपये रही। कार्लाइल ग्रुप ने साल 2022 में यस बैंक में 9.99 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी थी। CA Basque Investments स्पेशल पर्पस व्हीकल है, जिसका मालिकाना हक सीए मारन्स इनवेस्टमेंट्स के पास है। इसका नियंत्रण कार्लाइल ग्रुप की इकाइयों द्वारा मैनेज किए जाने वाले फंडों के जरिये होता है।
Q4 में मुनाफा 123% बढ़ा
यस बैंक के शेयर 2 मई को बीएसई पर लगभग 3 प्रतिशत गिरकर 25.44 रुपये पर बंद हुए। बैंक का मार्केट कैप 73185 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 123.2 प्रतिशत बढ़कर 452 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2023 तिमाही में यह 202 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 2,153 करोड़ रुपये रही।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।