Company

South Indian Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 14% घटा, FY24 में रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस

South Indian Bank Financial Results: साउथ इंडियन बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 और जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। बैंक का मार्च 2024 तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 13.88 प्रतिशत घटकर 287.56 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 333.89 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि मार्च तिमाही में उसका कुल खर्च बढ़कर 2,187 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 1,757 करोड़ रुपये था।

कुल आमदनी मार्च 2024 तिमाही में बढ़कर 2,621 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 2,318 करोड़ रुपये थी। शुद्ध ब्याज आय तिमाही के दौरान 2.04 प्रतिशत बढ़कर 874.67 करोड़ रुपये हो गई। मार्च 2023 तिमाही में यह 857.18 करोड़ रुपये थी।

FY24 के वित्तीय आंकड़े

पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो साउथ इंडियन बैंक ने अब तक का सबसे ज्यादा बिजनेस दर्ज किया है। यही नहीं शुद्ध मुनाफे, शुद्ध ब्याज आय, CRAR, प्रोविजन कवरेज रेशियो के आंकड़े भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। वित्त वर्ष 2024 के दौरान बैंक का बिजनेस बढ़कर 1,82,346 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 1,070.08 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 775 करोड़ रुपये था। शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 3,332.06 करोड़ रुपये, CRAR 19.91%, प्रोविजन कवरेज रेशियो (राइट ऑफ सहित) 79.10% पर पहुंच गया। नेट इंट्रेस्ट मार्जिन बढ़कर 18 साल के हाई 3.31% पर पहुंच गया।

NPA कितना घटा

वित्त वर्ष 2024 के दौरान South Indian Bank का ग्रॉस NPA 64 बेसिस पॉइंट्स घटकर 4.50% रह गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 5.14% था। शुद्ध NPA 40 बेसिस पॉइंट्स कम होकर 1.46% पर आ गया, जो एक साल पहले 1.86% था। बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 23.91% बढ़कर 1,867.67 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023 में यह 1,507.33 करोड़ रुपये था।

साउथ इंडियन बैंक ने डिविडेंड का किया ऐलान

साउथ इंडियन बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 30 प्रतिशत या 30 पैसे प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर बैंक की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। 2 मई को साउथ इंडियन बैंक का शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29.20 रुपये पर सेटल हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top