Markets

Buzzing Stocks: अदाणी पावर से लेकर टाटा मोटर्स तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 2 मई को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 127.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती हैं। इन शेयरों में अदाणी पावर से लेकर जिंदल स्टेनलेस तक शामिल हैं।

1. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

कोल इंडिया, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अजंता फार्मा, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, ब्लू स्टार, सिएट, CIE ऑटोमोटिव इंडिया, कोफोर्ज, डाबर इंडिया, फेडरल बैंक, JBM ऑटो, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, साउथ इंडियन बैंक, उगरो कैपिटल और वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स आज 2 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

2. अदाणी पावर (Adani Power)

 

अदाणी पावर लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 47.78 प्रतिशत घटकर 2,737.24 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछल वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,242.48 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की आमदनी मार्च तिमाही में 13,881.52 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,795.32 करोड़ रुपये थी।

3. जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless)

जिंदल स्टेनलेस ने अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्लान बनाया है। यह निवेश अगले दो साल के दौरान किया जाएगा। कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 42 लाख टन सालाना तक ले जाना चाहती है।

4. ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement)

सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 1.21 प्रतिशत बढ़कर 68.19 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 67.37 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 1.36 प्रतिशत बढ़कर 888.02 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 876.03 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

5. अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 71 फीसदी बढ़कर 167.96 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 97.91 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 4.7 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 1,258.37 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,197.31 करोड़ रुपये रहा था।

6. टाटा मोटर्स (Tata Motors)

टाटा मोटर्स की अप्रैल में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 77,521 यूनिट रही। कंपनी ने बताया पैसेंजर कारों की बिक्री पिछले अप्रैल में 2 प्रतिशत बढ़कर 47,983 यूनिट रही। कमर्शियल वाहनों की बिक्री इस दौरान 31 प्रतिशत बढ़कर 9,538 यूनिट रही। इस बीच टाटा मोटर्स को 25 करोड़ रुपये का एक टैक्स डिमांड नोटिस भी मिला है।

7. महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (M&M Financial Services)

कंपनी ने राउल रेबेलो को नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है। उन्होने 30 अप्रैल से पद संभाल लिया है। इससे पहले, रमेश अय्यर 29 अप्रैल से कंपनी के वाइस-प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से रिटायर हो गए।

8. रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam)

भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी को ईस्टर्न रेलवे से 390.97 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है। कंपनी ईस्टर्न रेलवे के आसनसोल डिवीजन के तहत सीतारामपुर बाय पास लाइन का निर्माण करेगी।

9. अतुल ऑटो (Atul Auto)

कंपनी की अप्रैल महीने में बिक्री 136.64 फीसदी के तेज उछाल के साथ 1,692 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी महीने में 715 यूनिट्स थी।

10. फोकस में रहेंगे गोदरेज ग्रुप के शेयर

गोदरेज परिवार ने अपने कारोबार को दो भागों में बांटने का फैसला किया है। इसके तहत आदि और उनके भाई नादिर गोदरेज के हिस्से में ग्रुप की लिस्टेड कंपनिया आई हैं। वहीं चचेरे भाई-बहन जमेशनद और स्मिता को अनलिस्टेड कंपनी और मुंबई के कई भूखंड मिले हैं। इस बंटवारे के चलते आज 2 मई को गोदरेज ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top