Ajanta Pharma Share Buyback: अजंता फार्मा लिमिटेड ने आज 2 मई को शेयर बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ 285 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी की ओर से 2020 के बाद इक्विटी शेयरों का यह चौथा बायबैक होगा। इस प्रस्ताव के तहत कंपनी अपने 10.28 लाख इक्विटी शेयर (0.82 फीसदी) खरीदेगी। यह बायबैक 2770 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा।
अजंता फार्मा के शेयरों में आज 0.68 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 2233.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मतलब है कि क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से बायबैक पर करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
कब है Ajanta Pharma Share Buyback का रिकॉर्ड डेट
अजंता फार्मा ने शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई 2024 तय की है। अजंता फार्मा शेयर बायबैक करने के लिए 285 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी। इसके पहले कंपनी ने साल 2020 में 135 करोड़ रुपये, साल 2021 में 285 करोड़ रुपये और 2023 में 315 करोड़ रुपये का बायबैक किया था। यह बायबैक “टेंडर ऑफर” रूट के माध्यम से किया जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनी एक फिक्स्ड प्राइस पर शेयरों का बायबैक करेगी। कंपनी ने अभी बायबैक के लिए टाइमलाइन की घोषणा नहीं की है।
कैसे रहे Ajanta Pharma के तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही में अजंता फार्मा का नेट प्रॉफिट 65.7 फीसदी बढ़कर ₹202.7 करोड़ हो गया, जबकि रेवेन्यू पिछले साल से 19.5 फीसदी बढ़कर ₹1,954.1 करोड़ हो गया। कंपनी का EBITDA एक साल पहले की तिमाही से 86.5 फीसदी बढ़कर ₹278.4 करोड़ हो गया, जबकि मार्जिन लगभग 1000 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 16.9 फीसदी से 26.4 फीसदी हो गया।