YES Bank news: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक को दो जीएसटी मांग नोटिस मिले हैं, जिनमें 6.87 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। मणिपुर और पंजाब जीएसटी विभागों ने क्रमशः 5.05 लाख रुपये और 1.81 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। इस खबर के बीच अब गुरुवार को यस बैंक के शेयर फोकस में रहेंगे। बता दें कि यस बैंक के शेयर मंगलवार को बीएसई 3.47 फीसदी गिरकर 26.17 रुपये पर बंद हुए। वहीं, बुधवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहे।
क्या कहा यस बैंक ने
यस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया-बैंक को मणिपुर और पंजाब के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग से 30 अप्रैल, 2024 को दो नोटिस मिले। इसमें ब्याज सहित इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) को वापस करने के अलावा क्रमशः 5,05,940 रुपये और 1,81,623 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें कहा गया कि कर और ब्याज की मांग वर्तमान में बैंक पर लागू भौतिक सीमा से कम है। बैंक ने कहा कि यह नोटिस से उसकी वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है। बैंक इन नोटिस के विरुद्ध अपील करेगा।
मार्च तिमाही का हाल
मार्च तिमाही में प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक का प्रॉफिट दोगुना से अधिक हो गया। इस दौरान प्रॉफिट बढ़कर 452 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी के चलते बैंक का प्रॉफिट बढ़ा। वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में बैंक ने 202.43 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।