Stock Market: पिछले एक साल से मालामाल करने वाली सरकारी कंपनी MOIL Ltd के शेयरों की कीमतों में आज फिर 10.35 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। MOIL Ltd की तरफ से कीमतों में इजाफे की वजह से आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की खूब डिमांड रही। बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बीएसई में 448.50 रुपये के लेवल थे। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक लो लेवल 151.50 रुपये है।
आज की तेजी के बाद MOIL Ltd के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान 179 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। Trendlyne के डाटा के अनुसार पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भा 93 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, महज 1 महीने में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 41 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
देश का 45 प्रतिशत से अधिक मैंगनीज ओर का प्रोडक्शन सरकारी कंपनी MOIL Ltd करती है। कंपनी ने मैंगनीज ओर और अन्य प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा किया है। यह इजाफा 1 मई 2024 यानी बुधवार से ही प्रभावी हो गया है।
1- सभी फेरो ग्रेड्स जिसमें मैंगनीज ओर कम से कम 44 प्रतिशत या उससे अधिक होगा उसकी कीमतों में 44 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।
2- सभी फेरो ग्रेड्स जिसमें मैंगनीज कंटेट 44 प्रतिशत से कम होगा उसकी कीमतों में 25 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।