अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को मार्च 2024 तिमाही में 451 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 38 पर्सेंट घटा है। एक साल पहले की समान अवधि में अडानी एंटरप्राइजेज को 722.48 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के बोर्ड ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए हर शेयर पर 1.30 रुपये का डिविडेंड भी रिकमंड किया है। कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 14 जून 2024 फिक्स की है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर गुरुवार को 3037.15 रुपये पर बंद हुए हैं।
29810 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू मार्च 2024 तिमाही में 29,180 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले यह 0.81 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में अडानी एंटरप्राइजेज का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 28,944 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2023 तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज का टैक्स भुगतान के बाद कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 1888.45 करोड़ रुपये था।
5 साल में 2268% चढ़ गए कंपनी के शेयर
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में पिछले 5 साल में तगड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयर पिछले 5 साल में 2268 पर्सेंट चढ़ गए हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 3 मई 2019 को 128.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 मई 2024 को 3037.15 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 साल में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 163 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2021 को 1158.50 रुपये पर थे। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2 मई 2024 को 3037.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3349.35 रुपये है। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1786.10 रुपये थे। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले एक साल में 65 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3 मई 2023 को 1838.55 रुपये पर थे। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2 मई 2024 को 3349.35 रुपये पर बंद हुए हैं।