Indian Oil Q4 results : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने आज 30 अप्रैल को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 49 फीसदी घट गया है। इस अवधि में कंपनी ने 5487.92 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। सरकारी तेल कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 10,841.23 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। 2024 के पहले तीन महीनों में कच्चे तेल की कीमतों में 16 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जिसके चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनी का मुनाफा घटा है।
Indian Oil Q4: रेवेन्यू में मामूली गिरावट
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में पिछली तिमाही के मुकाबले भी गिरावट आई है। दिसंबर तिमाही में इसने 9,224.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी का रेवेन्यू मामूली गिरावट के साथ 2.23 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल 2.30 लाख करोड़ रुपये था। कमजोर तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयरों में भी दिख रहा है। इस समय इंडियन ऑयल के शेयर 4.52 फीसदी की गिरावट के साथ 168.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।