Trent Dividend declared: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए 320 फीसदी डिविडेंड की घोषणा की है। इसका मतलब है कि निवेशकों को हर शेयर पर 3.20 रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 30 अप्रैल को 1.33 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 4409.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि आमतौर पर कंपनियां बेहतर तिमाही नतीजों के बाद इनाम के रूप में अपने शेयरधारकों को डिविडेंड जारी करती है।
Trent Dividend से जुड़ी डिटेल
ट्रेंट लिमिटेड ने 18 जुलाई 2001 से 26 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने हर शेयर पर ₹2.20 का डिविडेंड घोषित किया है। वर्तमान शेयर प्राइस पर ट्रेंट लिमिटेड की डिविडेंड यील्ड 0.05 फीसदी है। साल 2023 में कंपनी ने मई महीने में पात्र शेयरधारकों को 2.2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया। 2022 में कंपनी ने दो बार डिविडेंड जारी किया है। इसके तहत मई में 1.1 रुपये का और फरवरी में 0.6 रुपये का डिविडेंड जारी किया गया।
2021 में कंपनी ने जुलाई महीने में अपने शेयरधारकों को 0.6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया। 2020 में कंपनी ने जुलाई महीने में 1 रुपये का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा, 2019 में कंपनी ने जुलाई महीने में अपने शेयरधारकों को 1.3 रुपये का डिविडेंड दिया था।
कैसे रहे Trent के तिमाही नतीजे
ट्रेंड का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 500% से अधिक बढ़कर 654.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 105 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि उसे तिमाही के दौरान 543 करोड़ रुपये का एक एकमुश्त लाभ होने से अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 53.4 फीसदी बढ़कर 3,187 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में बढ़कर 477 करोड़ रुपये, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 211 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का EBITDA मार्जिन करीब 5 प्रतिशत बढ़कर 15% पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी वित्त वर्ष में 10.2 फीसदी था। ट्रेंट के पोर्टफोलियो में 31 मार्च तक, वेस्टसाइड के 232 स्टोर्स, जूडियो के 545 स्टोर्स और दूसरे लाइफस्टाइल के 34 स्टोर्स शामिल हैं।