Markets

Trade setup for today : आने वाले कारोबारी सत्रों में और तेजी आने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 22500 पर तत्काल सपोर्ट

Trade setup : कल बाजार शुक्रवार को देखने को मिले बियरिश डार्क क्लाउड कवर पैटर्न के गठन को नकारता दिखा। इसके बाद बाजार की गति मजबूत हो गई और यह सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड करता दिखा जो एक सकारात्मक संकेत है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स के अपने पिछले रिकॉर्ड हाई 22,776 की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके ऊपर बंद होने पर मई सीरीज में निफ्टी 23,000 अंक तक पहुंच सकता है। निफ्टी के लिए 22,500 पर तत्काल सपोर्ट और 22,300 पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है।

29 अप्रैल को, बीएसई सेंसेक्स 941 अंक या 1.28 फीसदी उछलकर 74,671 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 223 अंक या 1 प्रतिशत चढ़कर 22,643 पर पहुंच गया। निफ्टी ने शुक्रवार के लॉन्ग बियरिश कैंडल के बाद डेली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा कि तकनीकी रूप से, यह पैटर्न तेजड़ियो के जवाबी हमले और शुक्रवार के डार्क क्लाउड कवर के पिछले मंदी के पैटर्न को नकारने का संकेत है। यह एक सकारात्मक संकेत है। इससे आने वाले सत्रों में और अधिक तेजी आने की उम्मीद दिख रही है।

 

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,662 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,713 और 22,794 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 22,499 फिर 22,448 और 22,366 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 49,512 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 49,779 और 50,211 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 48,648 फिर 48,381 और 47,949 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 76.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 23,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 16.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

22,500 की स्ट्राइक पर 78.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 38.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

 

हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक

हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। Page Industries, Hindustan Unilever, ICICI Lombard General Insurance Company, Infosys और Marico जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।

61 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 61 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Balrampur Chini Mills, Aditya Birla Capital, UltraTech Cement, ABB India और Mahindra & Mahindraके नाम शामिल हैं।

43 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 43 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Dr Lal PathLabs, Max Financial Services, Dixon Technologies, ACC और RBL Bank के नाम शामिल हैं।

45 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 45 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Apollo Hospitals Enterprise, SBI Cards and Payment Services, Hindustan Copper, Tata Chemicals और HDFC Life Insurance Company के नाम शामिल हैं।

36 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 36 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Laurus Labs, L&T Finance, Indian Hotels, Jindal Steel & Power और Siemens India के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 29 अप्रैल को बढ़कर 1.23 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 0.96 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को  की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,349.90  0.72%  
NIFTY BANK 
₹ 50,372.90  0.50%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,155.79  0.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,223.00  1.50%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,741.20  0.06%  
CIPLA LTD 
₹ 1,465.50  0.41%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 773.85  1.19%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 780.75  2.77%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,465.65  1.97%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,525.15  0.02%  
WIPRO LTD 
₹ 557.15  0.86%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,250.55  0.12%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 140.22  0.54%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 648.05  1.26%