शेयर मार्केट एक बार फिर से अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स भी हैं, जिनमें तेजी देखने को मिली है। इसमें कई स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है। वहीं शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक्स भी मौजूद हैं, जिनमें हलचल देखने को मिल रही है।
शेयर में तेजी
इसमें एक पेनी स्टॉक Sharanam Infraproject & Trading Ltd का भी है। शेयर में पिछले कुछ दिनों से तेजी बनी हुई है और शेयर उछाल भी दिखा रहा है। 30 अप्रैल 2024 को शेयर में 4% फीसदे से ज्यादा की तेजी देखी गई और स्टॉक 0.94 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही पिछले पांच दिन में शेयर ने 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है। वहीं एक महीने में शेयर की ओर से 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 1.36 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 0.62 रुपये रहा है।
इसके साथ ही अब कंपनी की ओर से एक अहम डील की गई है। शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड ने ब्लूम इंफ्रा एलएलसी के साथ 30 बिलियन दिरहम की रणनीतिक पार्टनरशिप का ऐलान किया है। कारोबार विस्तार की दिशा में कदम उठाते हुए शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड ने आधिकारिक तौर पर अबू धाबी स्थित ब्लूम इंफ्रा एलएलसी के साथ एक ऐतिहासिक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट को संयुक्त अरब अमीरात में तेजी से बढ़ते क्षेत्र, खलीफा सिटी बी (शखबाउट सिटी) में प्रमुख रियल एस्टेट डेवलेपमेंट के लिए विशेष व्यापारिक निकाय के रूप में स्थापित करता है।
करोड़ों का है प्रोजेक्ट
शर्तों के तहत शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट डेवलेपमेंट के लिए निर्धारित 200 एकड़ से अधिक भूमि के व्यापार की देखरेख करेगा, जो कारोबार के काफी पैमाने और क्षमता को उजागर करेगा। इसमें शामिल परियोजनाओं का मूल्य प्रभावशाली 30 बिलियन दिरहम यानी करीब 68,161,01,73,300 रुपये है जो एक प्रमुख आर्थिक बढ़ावा और सीमा पार रियल एस्टेट निवेश में एक महत्वपूर्ण छलांग का संकेत देता है।
ट्रेडिंग शुल्क
शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट को प्रत्येक लेनदेन पर 0.75% से 1.25% तक ट्रेडिंग शुल्क मिलने की उम्मीद है। यह फीस स्ट्रक्चर कंपनी की रेवेन्यू फ्लो में काफी वृद्धि करने का वादा करती है। रियल एस्टेट डेवलेपमेंट के लिए अपने फेमस ब्लूम इंफ्रा एलएलसी के साथ रणनीतिक पार्टनरशिप से दोनों पक्षों को पर्याप्त लाभ मिलने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।