Jana Small Finance Bank Share price : जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज 30 अप्रैल को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 598.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, बैंक ने मई-जून 2025 तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने का फैसला किया है। यह जानकारी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अजय कंवल ने मनीकंट्रोल को दी। इस खबर के बाद बैंक के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6,258 करोड़ रुपये हो गया है।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने यह फैसला RBI द्वारा बैंकिंग लाइसेंस के नियमों में बदलाव करने को लेकर सर्कुलर जारी करने के कुछ दिनों बाद लिया है। इस सर्कुलर में यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए मौजूदा नियमों के अलावा कुछ नए नियम जोड़े गए हैं।
Jana Small Finance Bank के CEO ने क्या कहा?
मनीकंट्रोल के साथ बातचीत में अजय कंवल ने कहा कि लेंडर के पास एक पैरामीटर की कमी थी, जो नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) है। कंवल ने कहा, “एक वित्तीय वर्ष के लिए हमारा नेट एनपीए (NNPA) प्रतिशत से कम रहा है और हम अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक मानदंडों को पूरा कर लेंगे। और हम मई-जून 2025 तक फॉर्मल एप्लिकेशन दाखिल करेंगे।”
क्या है RBI की गाइडलाइन?
RBI की गाइडलाइन के अनुसार स्मॉल फाइनेंस बैंकों को पिछले दो वित्तीय वर्षों में NNPA रेश्यो 1 फीसदी या उससे कम बनाए रखना होगा। इसके अलावा, उन्हें तय कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) क्राइटेरिया को पूरा करना होगा, पिछले दो वित्तीय वर्षों में पॉजिटिव नेट प्रॉफिट दर्ज करना होगा और पिछले दो वित्तीय वर्षों में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) को 3 फीसदी या उससे नीचे बनाए रखना होगा।
इसके अलावा, गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि स्मॉल फाइनेंस बैंक का कम से कम 5 साल की अवधि के प्रदर्शन का ट्रैक रिकॉर्ड संतोषजनक होना चाहिए, एक्सचेंजों पर लिस्ट होना चाहिए और पिछली तिमाही के अंत तक मिनिमम 1000 करोड़ रुपये का नेट वर्थ भी होना चाहिए।
Jana Small Finance Bank को इन मानदंडों को करना होगा पूरा
Jana Small Finance Bank के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार इसकी स्टैंडअलोन नेटवर्थ 3,577 करोड़ रुपये थी, जो RBI के गाइडलाइन के मुताबिक है। एसेट क्वालिटी की बात करें तो जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) FY24 में 2 फीसदी, FY23 में 3.2 फीसदी और FY22 में 5 फीसदी थी। समान अवधि में बैंक का NNPA FY24 में 0.5 फीसदी, FY23 में 2.4 फीसदी और FY22 में 3.4 फीसदी था।