Exide Industries Dividend 2024: एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। कंपनी वित्तीय वर्ष 2024 के लिए प्रत्येक स्टॉक पर 200 फीसदी के डिविडेंड का भुगतान करेगी। इसका मतलब है कि निवेशकों को हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड जारी किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने तिमाही नतीजों की घोषणा भी की है। इस खबर के बीच आज 30 अप्रैल को एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.68 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 472.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 40145 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि आमतौर पर कंपनियां तिमाही नतीजों के साथ ही इनाम के रूप में डिविडेंड जारी करती है।
Exide Industries Dividend से जुड़ी डिटेल
एक्साइड इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज हुई अपनी बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये के फुली पेडअप प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2 रुपये (यानी 200 फीसदी) के डिविडेंड की सिफारिश की है। यह कंपनी की आगामी 77वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों के अप्रुवल के अधीन है।” कंपनी ने आगे कहा कि डिविडेंड का भुगतान एजीएम के समापन के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।
एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 21 जून 2002 से 34 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने प्रति शेयर ₹2 का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। वर्तमान शेयर प्राइस पर एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डिविडेंड यील्ड 0.42% है।
कैसे रहे Exide Industries के तिमाही नतीजे
स्टोरेज बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 36.5 फीसदी बढ़कर ₹284 करोड़ हो गया। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में ₹208 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था। एक्साइड का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 13.2 फीसदी बढ़कर ₹4,009.4 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह ₹3,543 करोड़ था।
कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर ₹516.4 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह ₹366.6 करोड़ था। सालाना आधार पर एक्साइड का मार्जिन 10.3 फीसदी के मुकाबले 12.8 फीसदी पर आ गया।