Dividend Stock: बाजार बंद होने के बाद ‘मान्यवर’ ब्रांड वाली वेंदात फैशंस (Vedant Fashion) ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा है, जबकि रेवेन्यू में उछाल आया है. हालांकि, मार्च तिमाही में कंपनी के मार्जिन में गिरावट आई है. नतीजे के साथ-साथ वेदांत फैशंस ने निवेशकों को 850 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Vedant Fashions Q4 Results
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 115.8 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 108.9 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर चौथी तिमाही में रेवेन्यू 341.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 363.2 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, EBITDA 167.8 करोड़ से बढ़कर 175.1 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, मार्जिन 49.1% से घटकर 48.2% पर आ गया है.
Vedant Fashions Dividend Details
वेदांत फैशंस के बोर्ड ने नतीजे के साथ निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया. कंपनी 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 8.50 रुपये यानी 850% प्रति शेयर डिविडेंड देगी.