पब्लिक सेक्टर के बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही बैंक के तिमाही नतीजों में ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़ गया है। बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 41 प्रतिशत बढ़कर 807 करोड़ रुपये हो गया। फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है। हालांकि बैंक के स्टॉक प्राइज में आज हल्की गिरावट देखने को मिली है।
नेट प्रॉफिट
इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में बैंक को 571 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। सेंट्रल बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 9,699 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में 8,567 करोड़ रुपये थी।
इंटरेस्ट इनकम
बैंक की इंटरेस्ट इनकम आलोच्य तिमाही में बढ़कर 8,337 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7,144 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सकल कर्ज का 4.5 प्रतिशत रही जो एक साल पहले मार्च 2023 में 8.44 प्रतिशत थी। शुद्ध एनपीए मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में घटकर कुल कर्ज का 1.23 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.77 प्रतिशत था।
पूंजी जुटाने का प्रस्ताव
फंसे कर्ज में कमी से बैंक का ऐसे लोन को लेकर प्रावधान 2023-24 की चौथी तिमाही में घटकर 509 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 789 करोड़ रुपये था। बैंक के निदेशक मंडल ने FPO या राइट इश्यू, पात्र संस्थागत नियोजन या अन्य किसी माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये तक पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी है। यह पूंजी मंजूरी के आधार पर बासेल-3 मानकों के अनुरूप शेयर पूंजी (टिअर 1) और बॉन्ड या अन्य प्रतिभूतियों के जरिये जुटायी जाएगी।
शेयर की कीमत
वहीं 30 अप्रैल को शेयर की कीमत में 1.10 रुपये (1.61%) की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर ने एनएसई पर 67.10 रुपये पर क्लोजिंग दी। वहीं पिछले एक महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को 6% का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही पिछले 6 महीने में शेयर ने 55% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में शेयर 122% से ज्यादा चढ़ा है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।