Adani Total Gas Q4 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस ने मंगलवार 30 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 71 फीसदी बढ़कर 167.96 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 97.91 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 4.7 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 1,258.37 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,197.31 करोड़ रुपये रहा था।
अदाणी टोटल गैस का मार्च तिमाही में अर्निंग प्रति शेयर (EPS) बढ़कर 1.53 रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 0.89 रुपये था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 49 फीसदी बढ़कर 305 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 195.2 फीसदी था। वहीं EBITDA मार्जिन इस दौरान बढ़कर 24.7 फीसदी पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17.5 फीसदी था।
डिविडेंड का ऐलान
कंपनी के बोर्ड ने योग्य शेयरधारकों को हर शेयर पर 0.25 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। डिविडेंड के लिए 14 जून को रिकॉर्ड डेट किया गया है। कंपनी ने बताया कि अभी डिविडेंड के फैसले पर शेयरधारकों से मंजूरी लिया जाना बाकी है।
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने कुल 91 नए CNG स्टेशन जोड़े और इसके कुल CNG स्टेशन की संख्या बढ़कर 547 हो गई। कंपनी का टोटल सेल्स वॉल्यूम मार्च तिमाही में 232 MMT रहा, जो पिछले साल से 20 प्रतिशत अधिक है। वहीं इसका CNG वॉल्यूम 121 एमएमटी रहा, जबकि पीएनजी वॉल्यूम 72 एमएमटी था।
अदाणी टोटल गैस ने मंगलवार को शेयर बाजार का कारोबार खत्म होने के अपने नतीजे जारी किए। कंपनी के शेयर NSE पर 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 929 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में 7.19 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव 3.13 फीसदी गिरा है।