Uncategorized

71% बढ़ा अडानी की इस कंपनी का प्रॉफिट, डिविडेंड का ऐलान, ₹1300 के पार जाएगा शेयर!

 

Adani total gas result: गौतम अडानी समूह की कंपनी- अडानी टोटल गैस ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 71.6% की बढ़ोतरी हुई। मार्च 2023 तिमाही में 97.9 करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च 2024 की तिमाही में प्रॉफिट बढ़कर 168 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, राजस्व 4.7% बढ़कर 1167 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2023 की तिमाही में 1114.8 करोड़ रुपये पर था। बता दें कि कंपनी की प्रति शेयर आय वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बढ़कर 1.53 रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में 0.89 रुपये थी। मार्च तिमाही में एबिटा 47.6% बढ़कर 299.1 करोड़ रुपये हो गया।

डिविडेंड का ऐलान

अडानी टोटल गैस के निदेशक मंडल ने एक रुपये के डिविडेंड की सिफारिश करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने को रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 14 जून, 2024 है।

शेयर का हाल

अडानी टोटल गैस के तिमाही नतीजे मार्केट बंद होने के बाद जारी किए गए। इससे पहले बीएसई पर कंपनी के शेयर 919.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1.07% बढ़कर 928.90 रुपये पर पहुंच गए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 947.70 रुपये तक पहुंच गई थी। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.02 लाख करोड़ रुपये हो गया।

शेयर का परफॉर्मेंस

अडानी टोटल गैस के शेयर इस साल दबाव में नजर आए हैं। हालांकि, छह महीने की अवधि में इस शेयर ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। शेयर का 52 वीक हाई 1,259.90 रुपये है, जो दिसंबर 2023 में था। 26 अक्टूबर 2023 को शेयर की कीमत 521.95 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गई थी।

1340 रुपये का टारगेट प्राइस

हाल ही में वेंचुरा सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा कि वह अडानी टोटल गैस के ग्रोथ पर पॉजिटिव है। ब्रोकरेज ने 1340 रुपये का टारगेट प्राइस तय करते हुए ‘बाय’ रेटिंग दी है। वेंचुरा ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 26 की अवधि में अडानी टोटल गैस का राजस्व, एबिटा क्रमशः 25.3 प्रतिशत, 39.9 प्रतिशत की दर से बढ़ सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top