स्मॉलकैप कंपनी वेसुवियस इंडिया के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। वेसुवियस इंडिया के शेयर मंगलवार को 15 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 5062.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने ऑल-टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। वेसुवियस इंडिया के शेयरों में यह उछाल मार्च 2024 तिमाही के नतीजों के बाद आया है। वेसुवियस इंडिया (Vesuvius India) का स्टॉक पिछले एक साल में तीन गुना हो गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1613.05 रुपये है।
1 साल में 1600 रुपये से 5000 के पार पहुंच गए शेयर
वेसुवियस इंडिया (Vesuvius India) के शेयरों में पिछले एक साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 2 मई 2023 को 1642.60 रुपये पर थे। वेसुवियस इंडिया के शेयर 30 अप्रैल 2024 को 5062.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 साल में 400 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वेसुवियस इंडिया सेरेमिक सिस्टम की मैन्युफैक्चरिंग करती है, जो कि कॉस्टिंग प्रोसेस में लिक्विड स्टील को कंट्रोल, प्रोटेक्ट और मॉनिटर करता है। इसके अलावा, कंपनी आयरन एंड स्टील प्रॉडक्शन के लिए रिफ्रैक्टरी लाइनिंग मैटीरियल्स का प्रॉडक्शन करती है।
1000 करोड़ रुपये का इनवेस्ट करेगी कंपनी
वेसुवियस इंडिया (Vesuvius India) अगले कुछ साल में भारत में करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने हाल में विशाखापट्टनम में नए माउल्ड फ्लक्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया है। वेसुवियस इंडिया को मार्च 2024 तिमाही में 68.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 59 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 24 पर्सेंट बढ़कर 453 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 366 करोड़ रुपये था। कंपनी का इबिट्डा मार्जिन करीब 500 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 20.8 पर्सेंट पहुंच गया है।