Sprayking share price: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा। इस माहौल में कुछ शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। ऐसा ही एक शेयर- स्प्रेकिंग लिमिटेड का है। इस कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा। शेयर में यह तेजी कंपनी को मिले एक ऑर्डर की वजह से आई।
क्या है डिटेल
स्प्रेकिंग लिमिटेड को जापान के फ्लोबल कॉर्पोरेशन से होज नोजल के लिए अपना पहला सैंपल ऑर्डर मिला है। ब्रास मैन्युफैक्चरिंग की लीडिंग कंपनी स्प्रेकिंग का लक्ष्य फ्लोबल कॉरपोरेशन के सटीक मानकों को पूरा करने वाली हाई क्वालिटी की नली नोजल प्रोवाइड करना है। बता दें कि फ्लोबल कॉरपोरेशन 100 वर्षों से अधिक समय से दुनिया भर में मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए प्लंबिंग पार्ट्स का लीडर है
स्प्रेकिंग की बात करें तो इसे पहले स्प्रेकिंग एग्रो इक्विपमेंट के नाम से जाना जाता था। इसके उत्पादों में फिटिंग, फोर्जिंग इक्युपमेंट, ट्रांसफार्मर के हिस्से और बहुत कुछ शामिल हैं। यह एग्री स्प्रेयर पार्ट्स, गार्डन फिटिंग, एक्सट्रूडेड पीतल की छड़ें और सीसा रहित पीतल फिटिंग का निर्माण और व्यापार भी करता है।
शेयर में तूफानी तेजी
मंगलवार को स्प्रेकिंग लिमिटेड के शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया और इसकी कीमत 44.40 रुपये पर पहुंच गई। यह शेयर 42.40 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 14.59% चढ़कर बंद हुआ। फरवरी 2024 में शेयर की कीमत 60.04 रुपये पर पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
दिसंबर 2023 की तीसरी तिमाही में स्प्रेकिंग के नेट प्रॉफिट की बात करें तो 58.62% घटकर 0.12 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, बिक्री दिसंबर 2022 की तीसरी तिमाही की तुलना में दिसंबर 2023 की तीसरी तिमाही में 54.27% घटकर 2.41 करोड़ रुपये रह गई।