Tata Chemicals Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल ने आज 29 अप्रैल को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 841 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया है। कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 692 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी के शेयरों में आज करीब 2 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 1099 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 27,997 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,349.70 रुपये और 52-वीक लो 933 रुपये है।
कैसे रहे Tata Chemicals के तिमाही नतीजे
31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के दौरान टाटा केमिकल्स ने कुल 963 करोड़ रुपये की संपत्ति को नॉन-कैश राइट डाउन करने की मान्यता दी है। इसे यूनाइटेड किंगडम में सोडा ऐश और बाइकार्ब ऑपरेशन में एक एक्सेप्शनल लॉस के रूप में दिखाया गया है।
29 अप्रैल को जारी एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार सोडा ऐश मैन्युफैक्चरर का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 21.1 फीसदी गिरकर 3,475 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 4,407 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि यह लॉस मुख्य रूप से अन-फेवरेबल मार्केट कंडीशन और यूरोप में सोडा ऐश की कम डिमांड के कारण है। कंपनी का EBITDA साल भर पहले के 965 करोड़ रुपये से कम होकर 443 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन एक साल पहले की अवधि में 21.9 फीसदी के मुकाबले 12.8 फीसदी था।
Tata Chemicals ने किया डिविडेंड का ऐलान
तिमाही नतीजों में नुकसान के बावजूद टाटा केमिकल्स ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी हर शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। टाटा केमिकल्स ने 14 जून 2001 से 27 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने हर शेयर पर ₹17.50 का इक्विटी डिविडेंड जारी किया है। वर्तमान शेयर प्राइस पर टाटा केमिकल्स का डिविडेंड यील्ड 1.59 फीसदी है।