Stock Market: बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स के 29 अप्रैल को बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी 71.50 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 26 अप्रैल को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स निचले स्तर पर बंद हुए थे। निफ्टी के 22,400 से नीचे गिरने के साथ ही पांच दिनों की बढ़त का सिलसिला टूट गया था। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 609.28 अंक या 0.82 फीसदी गिरकर 73,730.16 पर और निफ्टी 150.30 अंक या 0.67 फीसदी गिरकर 22,420 पर बंद हुआ था।
पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 इंडेक्स को 22,441 के स्तर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद 22,620 और 22,710 के स्तरों पर अगले बड़े रजिस्टेंस हैं। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 22,386 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है इसके बाद 22,330 और 22,240 पर अगले बड़े सपोर्ट नजर आ रहे हैं।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्टी निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी 71.50 अंक या 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ भारत में ब्रॉडर मार्केट के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहा है। वहीं, गिफ्ट निफ्टी वायदा 22,661.50 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
29 अप्रैल को आने वाले नतीजे
अमेरिकी बाजार
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी। 10 साल की US बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.66 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले कारोबारी दिन अल्फाबेट का शेयर 10 फीसदी चढ़ा। इसका मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर के पास पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में शुक्रवार को डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 153.86 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 38,239.66 पर, एसएंडपी 500 51.54 अंक या 1.02 फीसदी बढ़कर 5,099.96 पर और नैस्डैक कंपोजिट 316.14 अंक या 2.03 फीसदी बढ़कर 15,927.90 पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर देखें तो डाओ 0.7 फीसदी, S&P500 इंडेक्स 2.7 फीसदी और नैस्डैक 4.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
अमेरिका में महंगाई बढ़ी
अमेरिका में मार्च की कोर महंगाई महीने दर महीने आधार पर 0.3 फीसदी बढ़ी है। मार्च में महंगाई अनुमान के मुताबिक रही है। सालाना आधार पर महंगाई 2.7 फासदी और कोर महंगाई 2.8 फीसदी रही है। कल से 2 दिन की फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू होने वाली है। बुधवार की रात को फेड का फैसला आएगा। फेड की रेट कटौती का दिसंबर तक इंतजार संभव है।
एशियाई बाजारों में तेजी
एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 22,640 पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 306.28 अंक यानी करीब 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 37,934.76 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 5.31 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 329.17 अंक यानी 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ 20,449.68 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग 285.62 अंक यानी 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ 17,929.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.81 फीसदी की मजबूती दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 26.08 अंक यानी 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 3,115.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
FII और DII आंकड़े
26 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,408.88 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,356.83 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
एनएसई ने वोडाफोन आइडिया को 29 अप्रैल के लिए F&O प्रतिबंध सूची में बरकरार रखा है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।