शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं, जो काफी वक्त से गिरावट दिखा रहे हैं तो कई ऐसे स्टॉक्स भी हैं, जिनमें काफी वक्त से तेजी भी देखने को मिल रही है। इसमें से एक Radico Khaitan का स्टॉक भी शामिल है। कंपनी का शेयर प्राइज पिछले एक साल में 50% से भी ज्यादा बढ़ गया है। वहीं अब ब्रोकरेज हाउस भी कंपनी को लेकर बुलिश बना हुआ है। SMC Global Securities ने शेयर पर BUY रेटिंग दी है और स्टॉक पर नया टारगेट भी दिया है।
शेयर की कीमत
Radico Khaitan Ltd. का शेयर 29 अप्रैल को 23.35 रुपये चढ़ा। इसके साथ ही शेयर में 1.35% की तेजी देखने को मिली और स्टॉक 1752 रुपये के भाव पर बंद हुआ। शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 1885.10 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 1083 रुपये रहा है।
एक साल में तेजी
वहीं पिछले एक महीने में शेयर ने काफी उतार-चढ़ाव देखा है और शेयर ने 1 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर में शानदार उछाल आया है और स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 40% का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही शेयर ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 59 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न उपलब्ध करवाया है।
वहीं SMC Global Securities इस स्टॉक पर बुलिश बना हुआ है। SMC का कहना है कि कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और कंपनी के प्रबंधन के अनुसार इसने चुनौतीपूर्ण परिचालन माहौल के बीच मजबूत व्यावसायिक बुनियादी सिद्धांतों के साथ एक और तिमाही में लचीला प्रदर्शन दिया है। जबकि नियमित श्रेणी के ब्रॉन्ड्स की मांग कम रही, प्रीमियम ब्रांड की वृद्धि मजबूत रही। पॉजिटिव मैक्रो इंडिकेटर्स, निरंतर सरकारी खर्च और अनुकूल उपभोक्ता भावना के साथ, कंपनी का मानना है कि भविष्य में खपत में बढ़ोतरी देखी जानी चाहिए।
एसएमसी का कहना है कि इसके अलावा कंपनी का मैनेजमेंट भारतीय अल्कोबेव क्षेत्र की मिड से लॉन्गटर्म क्षमता के प्रति आश्वस्त है और रेडिको खेतान अल्पकालिक चुनौतियों का सामना करते हुए इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। इस प्रकार, यह उम्मीद की जाती है कि स्टॉक को 8 से 10 महीने की समय सीमा में 10.10x के लक्ष्य P/BV और 213.02 के FY25 BVPS पर 2152 रुपये का टारगेट मिल सकता है। इसमें 24% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।