Uncategorized

Q4 में 57 फीसदी बढ़ा PNB Housing Finance का नेट प्रॉफिट, NII में भी आया उछाल, सालभर में दिया 74% रिटर्न

 

PNB Housing Finance Ltd Q4 Results: पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 57.3 फीसदी का उछला आया है.  इसके अलावा कंपनी की नेट इंटरस्ट इनकम (NII) में भी 7.2 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है.  31 मार्च 2024 तक कंपनी की लोन एसेट्स में 10 फीसदी ग्रोथ दर्ज हुई है. साथ ही इस वित्त वर्ष बैंक के ग्रॉस एनपीए 1.50 फीसदी की गिरावट आई है.

PNB Housing Finance Ltd Q4 Results: 439.3 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट, FY24 में 44 फीसदी बढ़ा मुनाफा

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस बैंक का नेट प्रॉफिट  439.3 करोड़ रुपए था. पिछल वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 279.3 करोड़ रुपए था. मार्च में खत्म हुई तिमाही में बैंक की कंसो नेट इंटरस्ट इनकम 07.2 फीसदी बढ़कर 623.2 करोड़ रुपए रही है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 581.2 करोड़ रुपए थी. वहीं, पूरे वित्त वर्ष में बैंक का मुनाफा 44 फीसदी बढ़ा है. ये 1046 करोड़ रुपए से बढ़कर 1508 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है.

PNB Housing Finance Ltd Q4 Results: 3.65 फीसदी बढ़ा कंपनी का नेट इंटरस्ट मार्जिन, ग्रॉस एनपीए में भी आई गिरावट

FY24 की चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का नेट इंटरस्ट मार्जिन 3.65 फीसदी रहा है. ये पिछले साल की समान अवधि में ये 3.74 फीसदी था. वित्त वर्ष 2024 में बैंक की रिटेल लोन एसेट 63,306 करोड़ रुपए रही है, ये लोन एसेट का कुल 97 फीसदी है. FY24 में बैंक का ग्रॉस एनपीए 233 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 1.50 फीसदी हो गया है. FY23 में ये 3.83 फीसदी था.  वित्त वर्ष 2024 के मई महीने में कंपनी ने 2,493.76 करोड़ रुपए राइट्स इश्यू के जरिए जुटाए हैं.

PNB Housing Finance Ltd Q4 Results: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर ने सालभर में दिया 73.74 फीसदी रिटर्न

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस बैंक का शेयर BSE पर 1.93 फीसदी चढ़कर 800.90 रुपए पर बंद हुआ है. वहीं, NSE में कंपनी का शेयर 1.43 फीसदी चढ़कर 796 रुपए पर बंद हुआ है. बैंक का 52 हफ्ते हाई 913.70 रुपए और 52 हफ्ते लो 428 रुपए था. पिछले छह महीने में बैंक का शेयर 11.06 फीसदी और पिछले एक साल में 73.74 फीसदी का रिटर्न दिया है. पीएनबी फाइनेंस बैंक का मार्केट कैप 20.77 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top