Mahindra Lifespace Q4 Results: महिंद्रा लाइफस्पेस का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 130 गुना बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 71.48 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में महज 55 लाख रुपये रहा था। हालांकि कंपनी के नेट टोटल इनकम में मार्च तिमाही के दौरान 79.80 फीसदी की गिरावट आई और यह 54.60 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का नेट टोटल इनकम 270.26 करोड़ रुपये रहा था। महिंद्रा लाइफस्पेस ने शनिवार 27 अप्रैल को 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही और वित्त वर्ष के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी।
2.65 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रत्येक शेयर पर 2.65 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। महिंद्रा लाइफस्पेस के सीईओ मैनेजिंग डायरेक्टर, अमित सिन्हा ने बताया, “हमने अपने बिजनेस डेवलपमेंट में ₹4,400 करोड़ रुपये से अधिक के GDV के साथ वित्त वर्ष का अंत किया और नए सौदों की मजबूत पाइपलाइन को देखते हुए हम नए वित्त वर्ष को लेकर भी पॉजिटिव हैं।”
FY24 में मामूली रूप से घटा मुनाफा
वहीं पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें, तो महिंद्रा लाइफस्पेस का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मामूली रूप से घटकर 97.89 लाख रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध लाभ 101.43 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का टोटल इनकम घटकर 279.12 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 659.56 करोड़ रुपये था।
अमित सिन्हा ने कहा, “पूरे बीते वित्त वर्ष में बिक्री हमारी अब तक की सबसे अधिक सालाना बिक्री रही है।” बता दें कि महिंद्रा लाइफस्पेस, महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है। महिंद्रा लाइफस्पेस ने बताया कि मार्च तिमाही में उसने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में 9.4 एकड़ की जमीन का अधिग्रहण किया और यहां करीब 12 लाख स्क्वायर फीट के डेवलपमेंट की संभावना है।
एक साल में 78% चढ़े शेयर
नतीजों से पहले, महिंद्रा लाइफस्पेस के शेयर शुक्रवार 27 अप्रैल को NSE पर 0.17 फीसदी बढ़कर 665 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2024 की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 22 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने 78.72 फीसदी का रिटर्न दिया है।