HCLTech Share Price: IT सेक्टर की कंपनी HCL Technologies के शेयर में 29 अप्रैल को 6 प्रतिशत तक की गिरावट आई। कंपनी ने 26 अप्रैल को मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के लिए वित्तीय नतीजे घोषित किए थे। कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर मामूली रूप से बढ़कर 3986 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 3983 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 8.4 प्रतिशत गिरा है। तिमाही अर्निंग्स उम्मीद के अनुरूप न रहने से शेयरों में बिकवाली का दबाव है।
सुबह बीएसई पर HCLTech का शेयर लाल निशान में 1416.85 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत तक लुढ़का और 1382.45 रुपये के लो को छू गया। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 1,325.10 रुपये और अपर प्राइस बैंड 1,619.50 रुपये है। सर्किट लिमिट 10 प्रतिशत है। कंपनी का मार्केट कैप 3.76 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।
HCLTech शेयर एक साल में 38% चढ़ा
पिछले एक साल में HCLTech का शेयर 38 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर ने 23 फरवरी 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,696.50 रुपये छुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,048 रुपये 4 मई 2023 को देखा गया। HCLTech ने ग्लोबल मैक्रोइकोनॉमिक कंडीशंस को देखते हुए अपने कमाई आंकड़ों को अच्छा बताया है।
डिविडेंड का ऐलान
HCLTech ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी हर शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 7 मई 2024 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।