Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 29 अप्रैल को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 71.5 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में यस बैंक से लेकर मारुति सुजुकी और वोडाफोन आइडिया तक शामिल हैं।
1. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
अल्ट्राटेक सीमेंट, बिड़लासॉफ्ट, कैन फिन होम्स, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, केफिन टेक्नोलॉजीज, KPIT टेक्नोलॉजीज, PNB हाउसिंग फाइनेंस, पूनावाला फिनकॉर्प, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स, शॉपर्स स्टॉप, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल, टाटा केमिकल्स, ट्रेंट और यूको बैंक आज 29 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
2. यस बैंक (Yes Bank)
यस बैंक का शुद्ध मुनाफे मार्च तिमाही में 123 फीसदी की भारी उछाल के साथ 452 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NIM) 2/3 फीसदी बढ़कर 2.153 करोड़ रुपये। बैंक के ग्रॉस और नेट NPA में भी 0.30 फीसदी की गिरावट आई है। साथ ही इसने कई सालों के पहली बार डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
3. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)
मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 47.8 प्रतिशत उछलकर 3,877.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 19.3 फीसदी बढ़कर 38,235 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि उसने पूरे वित्त वर्ष के दौरान 20 लाख वाहन बेचे, जो किसी एक वित्त वर्ष में उसकी ओर से बेचा गया अबतक का सबसे अदिक आंकड़ा है।
4. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)
ATC टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ने वोडाफोन में अपनी पूरी 2.87 फीसदी हिस्सेदारी को करीब 1,840 करोड़ रुपये में बेच दिया है। कंपनी ने इस हिस्सेदारी को 12.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा। वहीं दूसरी ओर सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स ने कंपनी के करीब 48,13,75,145 शेयरों को 12.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदा है।
5. एचसीएल टेक (HCL Tech)
आईटी कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले में मार्च तिमाही में 8.4 फीसदी घट गया और 3,986 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू भी तिमाही आधार पर 0.2 फीसदी घटकर 28,499 करोड़ रुपये रहा। वहीं कॉन्सटैंट करेंसी के टर्म में रेवेन्यू तिमाही आधार पर 0.3 फीसदी बढ़ा है। बोर्ड ने हर शेयर पर 18 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है।
6. SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
इस इंश्योरेंस कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 4.4 फीसदी बढ़कर 810.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम 26.2 फीसदी बढ़कर 25,116.5 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इस नेट कमीशन 2.3 फीसदी घटकर 851.4 करोड़ रुपये पर आ गया।
7. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
इस प्राइवेट बैंक ने मार्च तिमाही में 10,707.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 17.4 फीसदी अधिक है। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NIM) सालाना आधार पर 8.07 फीसदी बढ़कर 19,093 करोड़ रुपये रहा। वहीं ग्रॉस NPA 0.14 फीसदी घटकर 2.16 फीसदी रहा।
8. आरबीएल बैंक (RBL Bank)
बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर मार्च तिमाही में 30 प्रतिशत उछाल के साथ 353 करोड़ रुपये रहा। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NIM) 18 प्रतिशत बढ़कर 1,600 करोड़ रुपये हो गई। वहीं लोन डिस्ट्रीब्यूशन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्च तिमाही में बैंक की अन्य स्रोत से आमदनी 30 प्रतिशत बढ़कर 875 करोड़ रुपये रही। जबकि ग्रॉस NPA बेहतर होकर 2.65 प्रतिशत रहा।
9. इरकॉन (IRCON)
सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी इरकॉन को उसके एक ज्वाइंट वेंचर के जरिए करीब 1,200 करोड़ रुपये का रेलवे प्रोजेक्ट मिला है। इरकॉन ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को 1,260 दिनों में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) मोड में पूरा किया जाएगा।
10. IDFC फर्स्ट बैंक
IDFC फर्स्ट बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घट गया और 724 करोड़ रुपये रहा। बैंक की कुल की कुल आमदनी मार्च तिमाही में बढ़कर 9,861 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,822 करोड़ रुपये थी। कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम (NIM) 24 प्रतिशत बढ़कर 4,469 करोड़ रुपये रहा। बैंक का शुद्ध NPA भी घटकर 0.60 प्रतिशत रह गया, जो 2022-23 के अंत में 0.86 प्रतिशत था।