Apollo Hospitals Share Price: अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर में 29 अप्रैल को 8 प्रतिशत तक की गिरावट आई। यह मार्च 2020 के बाद से शेयर में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। अपोलो हॉस्पिटल्स ने 26 अप्रैल को शेयर बाजारों को बताया था कि उसकी मैटेरियल सब्सिडियरी अपोलो हेल्थको लिमिटेड ने 2,475 करोड़ रुपये जुटाने के लिए वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत अपोलो हेल्थको लिमिटेड (अपोलो 24/7 या AHL) अगले 24 से 30 महीनों में अपनी होलसेल फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर फर्म केइमेड प्राइवेट लिमिटेड का एडवेंट इंटरनेशनल के साथ विलय करेगी।
29 अप्रैल को सुबह बीएसई पर अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर मामूली गिरावट के साथ 6257.90 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में इसने पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत तक का गोता लगाया और 5738 रुपये के लो तक गया। अगर शेयर 10 प्रतिशत तक नीचे आता है तो 5,632.70 रुपये पर लोअर सर्किट लग जाएगा। अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की सर्किट लिमिट के साथ 6,884.40 रुपये है।
एक साल में Apollo Hospitals शेयर 39.6% चढ़ा
अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर ने 22 फरवरी 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 6,871.30 रुपये छुआ था। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 4,410.05 रुपये 19 मई 2023 को देखा गया। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 84,186 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले एक साल में अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर ने 39.6 प्रतिशत की बढ़त देखी है।
नई एंटिटी में एडवेंट इंटरनेशनल की 12.1% हिस्सेदारी
अपोलो हॉस्पिटल्स की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया कि केइमेड के एडवेंट इंटरनेशनल के साथ विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली एंटिटी में एडवेंट इंटरनेशनल की 12.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। एंटिटी की वैल्यूएशन 22,481 करोड़ रुपये होगी। विलय के बाद केइमेड प्राइवेट लिमिटेड के शेयरधारकों के पास 25.7 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड बहुलांश शेयरधारक होगी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।