Uncategorized

कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला PSU से मिले कई बड़े ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी, 6 महीने में दिया 100% रिटर्न

 

Techno Electric Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग के शेयर में सोमवार (29 अप्रैल) को शानदार तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 5 फीसदी चढ़कर 52 वीक हाई 1066.95 के स्तर पर पहुंच गया. स्टॉक में यह तेजी कंपनी को ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी को 4,063 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह मल्टीबैगर स्टॉक है. केवल 6 महीने में ही निवेशकों को 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Techno Electric order details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,  कंपनी को ये ऑर्डर पावर ग्रिड, अदाणी जैसी बड़ी कंपनियों से मिला है.इसमें से 2200 करोड़ रुपये के ऑर्डर ट्रांसमिशन से जुड़े है. वहीं, 1862 करोड़ रुपये के ऑर्डर डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े है. Power Grid से 241 करोड़ रुपये, अडाणी ट्रांसमिशन से 120 करोड़ रुपये, अपूर्वा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से 175 करोड़ रुपये, इंडिया ग्रिड ट्रस्ट से 904 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा, दामोदर वैली कॉरपोरेशन से 291 करोड़ रुपये, REC पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 1571 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है.

Techno Electric Share Price Performance

मल्टीबैगर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,066.95 है, जो उसने 29 अप्रैल 2024 को बनाया है, जबकि लो 343.65 है. कंपनी का मार्केट कैप 11,188.65 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो शेयर एक हफ्ते में 5 फीसदी, 2 हफ्ते में 24 फीसदी, एक महीने में 33 फीसदी और 6 महीने में 101 फीसदी का उछाल आया है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 175 फीसदी जबकि दो साल का रिटर्न 253 फीसदी है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top