L&T Finance Q4 results: एनबीएफसी सेक्टर की प्रमुख कंपनी, एलएंडटी फाइनेंस ने शनिवार 27 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उस 553.88 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 10.54 अधिक है। हालांकि पिछली दिसंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में 13.5 फीसदी की गिरावट आई है। पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 43 फीसदी बढ़कर 2,320 करोड़ रुपये रहा।
L&T फाइनेंस ने बताया ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका इंटरेस्ट इनकम 3,322.60 करोड़ रुपये रहा। वहीं उसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 1,909 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,679 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 2.04 फीसदी बढ़कर 11.25 फीसदी रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9.21 फीसदी था। NIM में फीस और अन्य स्रोतों से हुई आय का मार्जिन भी शामिल है।
कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन 33 फीसदी बढ़कर 15,044 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11,282 करोड़ रुपये था। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 94 प्रतिशत का रिटेलाइजेशन पूरा कर लिया है, जबकि मूल लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम था।
L&T फाइनेंस का रिटेल बुक मार्च तिमाही में 31 फीसदी CAGR की दर से बढ़ा, जबकि मूल लक्ष्य 25 प्रतिशत CAGR का था। कंपनी का क्रेडिट लागत मार्च तिमाही में बढ़कर 2.39 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.24 फीसदी था।
नतीजों से पहले, L&T फाइनेंस के शेयर शुक्रवार 26 अप्रैल को NSE पर 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ 163.65 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2024 की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। हालांकि पिछले एक साल में इसने 76.82 फीसदी का रिटर्न दिया है।