WELSPLSOL Share Price: वीकेंड में आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स कंपनी वेलस्पन स्पेशियल्टी सॉल्यूशंस लिमिटेड को गुड न्यूज मिली है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Welspun Specialty Solutions को पीएसयू कंपनी से बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. Q4FY24 में कंपनी का मुनाफा 397 फीसदी बढ़कर 40.03 करोड़ रुपये रहा. शुक्रवार (26 अप्रैल) को शेयर 3.47% बढ़कर 39.01 के स्तर पर बंद हुआ.
Welspun Specialty Solutions order details
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी में Welspun Specialty Solutions ने कहा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी को 21.64 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर एक घरेलू पीएसयू ग्राहक से स्टेनलेस स्टील सीमलेस ट्यूब की आपूर्ति के लिए है. इन ट्यूबों का उत्पादन एक ही छत के नीचे एकीकृत तरीके से किया जाएगा और महत्वपूर्ण बॉयलर एप्लीकेश के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. यह ऑर्डर जनवरी 2025 तक पूरा करना है.
Welspun Specialty Solutions Q4FY24: कैसे रहे नतीजे?
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में Welspun Specialty Solutions का मुनाफा 4 गुना बढ़ा. सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कुल इनकम 140.79 रुपये से बढ़कर 156.41 करोड़ रुपये हो गई.
Welspun Specialty Solutions Share Price History
स्मॉलकैप कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 46.03 और लो 19 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,067.88 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 5 फीसदी, एक महीने में 18 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, 3 महीने में स्टॉक 10 फीसदी और 6 महीने में 4 फीसदी टूटा है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 100 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)