Yes Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के लेंडर, यस बैंक ने शनिवार 27 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उनका शुद्ध मुनाफा 123 फीसदी बढ़कर 451 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 202 करोड़ रुपये था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में 2 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 2,153 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2105 करोड़ रुपये था। हालांकि यस बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में कमी देखी गई और यह 2.4 प्रतिशत रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.8 प्रतिशत था।
यस बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका नेट एडवांसेज सालााना आधार पर 13.8 फीसदी बढ़ा और 2.27 लाख करोड़ रुपेय रहा। SME और मिड-कॉरपोरेट एडवांसेज में लगातार ग्रोथ और कॉरपोरेट सेगमेंट में वापस तेजी आने से बैंक को अपना नेट एडवांसेज बढ़ाने में मदद मिली।
बैंक का टोटल डिपॉजिट मार्च तिमाही में 22.5 प्रतिशत बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका CASA रेशियो 30.9 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 30.8 प्रतिशत था।
NPA के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन
वहीं बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) मार्च तिमाही में बेहतर होकर 1.7 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.2 फीसदी था। वहीं दूसरी तरफ बैंक का नेट NPA मार्च तिमाही में 0.6 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.80 फीसदी था। यस बैंक का ग्रॉस स्लिपेज मार्च तिमाही में 1,356 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,233 करोड़ रुपये था।
यस बैंक के शेयर शुक्रवार 26 अप्रैल को नतीजों से पहले NSE पर 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 26.05 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अबतक यस बैंक के शेयरों में करीब 15.01% फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 66.99 फीसदी का रिटर्न दिया है।