IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) को डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज से नवरत्न का दर्जा मिला है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की मार्जिन और एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है। FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 337 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा फ्लैट रहा। IREDA के शेयरों में आज 2 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 170.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
क्या होता है Navratna स्टेटस
भारत सरकार टॉप टियर पब्लिक सेक्टर की कंपनियों को नवरत्न का दर्जा देती है। इन कंपनियों को केंद्र से अप्रुवल के बिना 1000 करोड़ रुपये तक का पर्याप्त निवेश करने की अनुमति होती है। किसी कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिए जाने के लिए उसके पास पहले से ही मिनीरत्न कैटेगरी I का दर्जा होना चाहिए और CPSE की शेड्यूल ए के तहत लिस्ट होना चाहिए।के
भीतर अपनी कुल संपत्ति का 30 फीसदी तक निवेश करने की छूट है, हालांकि यह 1000 करोड़ से कम होनी चाहिए। इसके अलावा, ये कंपनियां ज्वाइंट वेंचर में भी शामिल हो सकते हैं, अलायंस बना सकते हैं और विदेशों में सब्सिडियरी कंपनियां स्थापित कर सकते हैं।
कैसे रहे IREDA के तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही में IREDA का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पिछले साल से 26.8 फीसदी बढ़कर ₹59,698 करोड़ हो गया। दिसंबर तिमाही से तुलना करने पर भी AUM ग्रोथ 18 फीसदी रही। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 1,036.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,391.63 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही के दौरान इसका खर्च 911.96 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 747.93 करोड़ रुपये था।