ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) को शेयरधारकों से आईपीओ (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई है. अब वह इसी साल 1.2 बिलियन डॉलर का आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार कंपनी करीब 3750 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाएगी. वहीं 6,664 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाने की तैयारी है.
यह फैसला 23 अप्रैल को हुई ईजीएम के बाद लिया गया है. कंपनी 37,501 मिलियन शेयर फ्रेश इश्यू में दिए जाएंगे और 66,640 मिलियन शेयर ओएफएस के जरिए जारी होंगे. इस तरह कंपनी के कुछ मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट लेंगे.
स्टार्टअप्स का डेटा मुहैया कराने वाली एजेंसी Tracxn के अनुसार कंपनी के एक अहम निवेशक Prosus के पास 32 फीसदी स्टेक है. सॉफ्टबैंक के पास कंपनी में 8 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं वीसी फर्म Accel के पास 6.2 फीसदी हिस्सेदारी है. Elevation Capital के पास करीब 4.4 फीसदी हिस्सेदारी है.