Bank of Maharashtra Q4 Results: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आज 26 अप्रैल को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 45 फीसदी बढ़कर 1,218 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने पिछले साल की समान तिमाही में 840 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इस बीच आज बैंक के शेयरों में आज 3.62 फीसदी की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 67.60 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 47,870 करोड़ रुपये हो गया है।
कैसे रहे Bank of Maharashtra के तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 18.2 फीसदी बढ़कर 2,584 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,187 करोड़ रुपये था। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का GNPA पिछले साल के 2.47 फीसदी के मुकाबले 1.88 फीसदी और NNPA पिछले साल के 0.25 फीसदी के मुकाबले 0.20 फीसदी रहा। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन पिछले साल के 3.78 फीसदी के मुकाबले 3.97 फीसदी रहा।
एडवांस के मामले में बैंक ने 16.30 फीसदी की ग्रोथ देखी और टोटल एडवांस 2.03 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 1.75 लाख करोड़ रुपये था। बैंक का डिपॉजिट 15.66 फीसदी बढ़कर 2.7 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 2.34 लाख करोड़ रुपये था।
Bank of Maharashtra के शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। बैंक ने 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 1.4 रुपये का डिविडेंड घोषित किया। बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 98.34 फीसदी रहा।