Kotak Mahindra Bank Share Price: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 25 अप्रैल को 10 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आईटी मानदंडों का बार-बार अनुपालन न करने की वजह से कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने से तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक के आईटी जोखिम प्रबंधन, सूचना सुरक्षा संचालन में गंभीर कमियां पाए जाने पर यह एक्शन लिया गया है। आरबीआई के प्रतिबंध के बाद कई ब्रोकरेजेस का कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में भरोसा घटा है। कुछ ब्रोकरेज ने शेयर के लिए रेटिंग और टारगेट प्राइस घटा दिया है। इसके चलते भी शेयर में गिरावट आई है।
सुबह बीएसई पर कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर लाल निशान में 1675 रुपये पर खुला। तुरंत ही यह पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत टूटकर 1658.75 रुपये के लो पर आया और लोअर सर्किट लग गया। बैंक का मार्केट कैप गिरकर 3,29,746 करोड़ रुपये पर आ गया है।
आरबीआई के बयान के मुताबिक, वर्ष 2022 और 2023 के लिए बैंक की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) जांच से उत्पन्न महत्वपूर्ण चिंताओं और इन चिंताओं से समय पर व सही तरीके से निपटने में बैंक के लगातार नाकाम रहने के बाद यह कदम उठाना जरूरी हो गया था। आरबीआई ने दिसंबर, 2020 में बार-बार टेक्निकल दिक्कतें सामने आने पर एचडीएफसी बैंक पर भी नए कार्ड जारी करने और नई डिजिटल पहल शुरू करने पर रोक लगा दी थी। हालांकि मार्च, 2022 में यह रोक हटा दी गई थी।
कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में आरबीआई ने कहा, ‘‘आईटी डेटा मैनेजमेंट, यूजर एक्सेस मैनेजमेंट, विक्रेता जोखिम प्रबंधन, आंकड़ों की सुरक्षा और आंकड़ा लीक रोकथाम रणनीति, व्यापार निरंतरता और संकट के बाद पटरी पर लौटने की कवायद आदि क्षेत्रों में गंभीर कमियां और गैर-अनुपालन देखे गए।’’ ऐसी स्थिति में कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहक जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने को रोकने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों सहित क्रेडिट कार्ड धारकों को सेवाएं देना जारी रखेगा। आरबीआई की पूर्व-अनुमति के साथ बैंक द्वारा शुरू किए जाने वाले एक व्यापक बाहरी ऑडिट के पूरा होने पर इन पाबंदियों की समीक्षा की जाएगी।
ब्रोकरेज का कोटक महिंद्रा बैंक शेयर पर रुख
Macquarie का कहना है कि आरबीआई का प्रतिबंध कोटक महिंद्रा बैंक के लिए एक बड़ा झटका है। Citi के एनालिस्ट्स का भी मानना है कि RBI का एक्शन बैंक की ग्रोथ, नेट इंट्रेस्ट मार्जिन और फीस से होने वाली आय पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। Citi ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग के साथ 2,040 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है।
Jefferies ने शेयर के लिए ‘होल्ड’ रेटिंग रखी है और टारगेट प्राइस 2050 रुपये से घटाकर 1,970 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा है कि ऑडिट और रिजॉल्यूशन प्रोसेस के बाद भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लिए गए एक्शंस का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। Emkay Global के एनालिस्ट्स का मानना है कि ये प्रतिबंध कोटक बैंक के CASA रेशियो और नए कार्ड एक्वीजीशन समेत पूरी बिजनेस ग्रोथ पर असर डालेंगे। इससे मीडियम टर्म में बैंक की अर्निंग प्रभावित होगी। ब्रोकरेज ने कोटक बैंक शेयर के लिए रेटिंग को रिवाइज कर ‘एड’ से ‘रिड्यूस कर दिया है। साथ ही मार्च 2025 के लिए टारगेट प्राइस 1950 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 1750 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
CLSA का मानना है कि अगर प्रतिबंध लंबे वक्त तक नहीं रहता है तो इसका बैंक के मुनाफे पर प्रभाव हल्का ही रहेगा। ब्रोकरेज ने कोटक बैंक शेयर के लिए रेटिंग को ‘आउटपरफॉर्म’ रखा है और 2100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।