Delhivery Shares Price: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवेरी के शेयरों में आज 25 अप्रैल को एक ब्लॉक डील के बाद तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 3 पर्सेंट से अधिक बढ़ गए। कनाडा पेंशन प्लांन इनवेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) ने बुधवार को एक ब्लॉक डील के जरिए डेल्हीवेरी में अपनी करीब 2.77 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद डेल्हीवेरी में CPPIB की हिस्सेदारी घटकर अब 3.18 फीसदी पर आ गई, जो मार्च तिमाही के अंत में 5.96 फीसदी थी।
एक्सचेंजों पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को एक ब्लॉक डील के जरिए डेल्हीवेरी के करीब 2 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जिसकी वैल्यू करबी 900 करोड़ रुपये थी। इन शेयरों को 444.3 प्रति शेयर के औसत कीमत पर बेचा गया। इस ब्लॉक डील में जिन निवेशकों ने डेल्हीवेरी के शेयर खरीदे, उनमें फिडेलिटी फंड्स, HSBC और स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड शामिल हैं।
स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड ने डील में सबसे अधिक 1.87% हिस्सेदारी खरीदी। मार्च तिमाही के अंत में इनमें से किसी भी खरीदार के पास डेल्हीवरी के शेयर नहीं थी। फिलहाल 21 घरेलू म्यूचुअल फंडों ने इस कंपनी में निवेश किया हुआ और उनके पास इसकी कुल 17.82% हिस्सेदारी है।
आकाश प्रकाश की अमांसा होल्डिंग्स की भी डेल्हीवरी में 1.18% हिस्सेदारी है। डेल्हीवरी में हिस्सेदारी रखने वाले अन्य बड़े शेयरधारकों में सॉफ्टबैंक, बैली गिफोर्ड, टाइम्स इंटरनेट और फेडेक्स एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन एंड सप्लाई चेन सर्विसेज शामिल हैं।
NSE पर, दोपहर सवा 2 बजे के करीब Delhivery के शेयर 2.36 फीसदी की तेजी के साथ 459.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। फिलहाल यह शेयर अपने 497 रुपये के IPO प्राइस से करीब 5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। यह पेटीएम के अलावा उन कुछ गिन-चुनी न्यू एज कंपनियों में शामिल है, जो अभी भी अपने IPO प्राइस से नीचे कारोबार कर रही हैं।
डेल्हीवेरी के शेयरों में इस साल अबतक करीब 19.49 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने 26.65 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 33,840 करोड़ रुपये है।