Bajaj Finance Q4 : एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस ने आज 25 अप्रैल को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 21 फीसदी बढ़कर 3825 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 3158 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के शेयरों में आज 0.46 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 7293.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
Bajaj Finance ने किया डिविडेंड का ऐलान
बजाज फाइनेंस ने तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 36 रुपये का डिविडेंड घोषित किया। कंसोलिडेटेड नंबर्स में लेंडर की सब्सिडियरी कंपनियों बजाज हाउसिंग फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज के बिजनेस भी शामिल हैं।