ACC Q4 Results: अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी (ACC) का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में तीन गुना से भी अधिक बढ़ गया। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा करीब 216 फीसदी बढ़कर 749 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 237 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़कर 5,398 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,791 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं कंसॉलिडेटेड आधार पर, कंपनी का शुद्द मुनाफा मार्च तिमाही में 300 फीसदी बढ़कर 945 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 236 करोड़ रुपये था। ACC का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू मार्च तिमाही में बढ़कर 5,409 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,791 करोड़ रुपये था।
ACC ने बताया कि उसका कंसॉलिडेटेड EBIT (अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स) 721 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 411 करोड़ रुपये था। वहीं EBIT मार्जिन भी बढ़कर 13.3 फीसदी रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8.6 फीसदी था।
कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसके सीमेंट वॉल्यूम की ग्रोथ बेहतर होकर 7-8 फीसदी रही। इससे पहले वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंपनी के सीमेंट वॉल्यूम की ग्रोथ करीब 15 फीसदी रही थी, लेकिन तीसरी तिमाही में रिजनल चुनौतियों के चलते इसमें कमी आ गई थी।
ACC ने इसके साथ ही शेयरधारकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 7.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा कि डिविडेंड के फैसले पर अभी शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।
NSE पर, दोपहर 3 बजे के करीब ACC के शेयर 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 2,575.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। 2024 की शुरुआत से अबतक शेयर में करीब 14.94 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने 48.51 फीसदी का रिटर्न दिया है।