शापोरजी पालोनजी ग्रुप (एसपी ग्रुप) की कंपनी फोर्ब्स एंड कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिन से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। फोर्ब्स एंड कंपनी के शेयर गुरुवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 723.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। फोर्ब्स एंड कंपनी (Forbes and Company) के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। पिछले 4 साल में फोर्ब्स एंड कंपनी के शेयरों में 57 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 223.10 रुपये है।
457 रुपये से 720 रुपये के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर
फोर्ब्स एंड कंपनी (Forbes and Company) के शेयरों में पिछले 4 साल में 57 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 19 अप्रैल 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 457.80 रुपये पर बंद हुए थे। फोर्ब्स एंड कंपनी के शेयर 25 अप्रैल 2024 को 723.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी का एक शेयर पिछले 4 दिन में 266 रुपये से अधिक चढ़ गया है। शापोरजी पालोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की फोर्ब्स एंड कंपनी में 72.56 पर्सेंट हिस्सेदारी है। कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 26.15 पर्सेंट है। फोर्ब्स एंड कंपनी का मार्केट कैप करीब 934 करोड़ रुपये का है।
एक महीने में शेयरों में 53% की तेजी
फोर्ब्स एंड कंपनी (Forbes and Company) के शेयरों में पिछले एक महीने में 53 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 26 मार्च 2024 को 473.55 रुपये पर थे। फोर्ब्स एंड कंपनी के शेयर 25 अप्रैल 2024 को 723.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। दिसंबर 2023 तिमाही में फोर्ब्स एंड कंपनी का रेवेन्यू 71.72 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी को 10.26 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हाउसहोल्ड एप्लायंसेज इंडस्ट्री से जुड़ी फोर्ब्स एंड कंपनी ने अगस्त 2022 में अपने निवेशकों को 65 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया था।