Kirloskar Pneumatics Q4 Results, Dividend: किर्लोस्कर ग्रुप की कंपनी किर्लोस्कर न्यूमेटिक्स ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने निवेशकों को 200 फीसदी डिविडेंड की भी सौगात दी है. चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बड़ा उछाल आय है. साथ ही आय में भी बढ़ोत्तरी हुई है. इस तिमाही में कंपनी ने कुछ संपत्ति जैसे प्रॉपर्टी, प्लांट और इक्विपमेंट्स की पहचान की है, जिसे बेचा जा सकता है.
Kirloskar Pneumetics Q4 Results, FY24: चार रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान, शेयरहोल्डर्स से लेगी मंजूरी
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक किर्लोस्कर न्यूमेटिक्स लिमिटेड ने चौथी तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने चार रुपए प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके लिए कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग में सदस्यों से मंजूरी ली जाएगी. कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग 20 जुलाई 2024 को होगी. शेयर होल्डर्स की यदि मंजूरी मिलती है तो डिविडेंड का भुगतान 20 जुलाई 2024 से किया जाएगा.
Kirloskar Pneumatics Q4 Results, FY24: 32 करोड़ रुपए से बढ़कर 60 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा
कंपनी के रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में किरलोस्कर न्यूमेंटिक्स का मुनाफा 60 करोड़ (Kirloskar Pneumetics Profit) रुपए है. बीते वित्त वर्ष समान अवधि में ये 32 करोड़ रुपए था. इसके अलावा Q4 में कंपनी की आय (Kirloskar Pneumetics Income) 360 Cr से बढ़कर 490 Cr (YoY) हो गई है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कुल मुनाफा 13.328 करोड़ रुपए है. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का सालाना मुनाफा 10.858 करोड़ रुपए था.
किर्लोस्कर न्यूमेटिक्स का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 15 फीसदी से ज्यादा तक चढ़ा है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 933.90 रुपए और 52 वीक लो 541.95 रुपए है.